"मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. योग गुरू स्वामी रामदेव ने सरकार के बड़े नोटों को बंद करने के फैसले का स्वागत किया. लखनऊ में हिन्दुस्तान शिखर समागम में बाबा रामदेव ने कहा, “आंतकवाद और नक्सलवाद को बड़ी करेंसी के रूप में पैसा मिलता है. हर राजनीतिक पार्टी चाहती है कि काला धन और भ्रष्टाचार ख़त्म हो.” दो हजार रुपये के नए पर बाबा रामदेव ने कहा, ”दो हज़ार के नोट या तो न लाये जाये या फिर कम लाये जाएं.”
रिएलिटी शो में जाने के सावल पर स्वामी रामदेव ने कहा, “मैं उन रिएलिटी शो में जाता हूं जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे और युवा जुड़े हों. मैं रिएलिटी शो में जाकर भी योग की बाद करता हूं.”बाबा रामदेव ने कहा, ”मैंने कभी भूत प्रेत की बात नहीं की, मैंने ना तो कभी किसी का शनि उतारा और ना ही चढ़ाया है. मैं विज्ञान को मानता हूं और मैंने कभी किसी को मंदिर मस्जिद के नाम पर नहीं लड़ाया.”
बाबा रामदेव ने कहा, ” मैं शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ हूं. हमने ना कोई गद्दी हथियाई ना कोई मठ मंदिक की परंपरा बनाई. हम जो भी काम कर रहे हैं सिर्फ वैज्ञानिक सोच के साथ करेंगे. देश और समाज की भलाई के सभी बिना किसी लाभ के करेंगे.”
बाबा रामदेव ने कहा, ”अगले साल हमारा प्रोजेक्ट जब आएगा तो कोलगेट का गेट बंद हो जाएगा. हमने किसी किसी का बुरा नहीं किया हम वो कर रहे हैं जिसमें सबकी भलाई है. मैं योगी हूं कर्मयोगी हूं. मैं समाज के लिए, पूरे ब्रह्मांड के लिए कितना उपयोगी हूं यह जरुरी है.”
पतंजलि ट्रस्ट को लेकर पूछे गए सावल पर बाबा रामदेव ने कहा, ”पतंजलि का 100 फीसदी फायदा चैरिटी में लगाया जायेगा, 500 से अधिक स्कूल ज्यादा बनेंगे, गाय पर अनुसंधान किया जायेगा. हमें सही प्रचार करना चहिये. दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए.”
रिएलिटी शो में जाने के सावल पर स्वामी रामदेव ने कहा, “मैं उन रिएलिटी शो में जाता हूं जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे और युवा जुड़े हों. मैं रिएलिटी शो में जाकर भी योग की बाद करता हूं.”बाबा रामदेव ने कहा, ”मैंने कभी भूत प्रेत की बात नहीं की, मैंने ना तो कभी किसी का शनि उतारा और ना ही चढ़ाया है. मैं विज्ञान को मानता हूं और मैंने कभी किसी को मंदिर मस्जिद के नाम पर नहीं लड़ाया.”
बाबा रामदेव ने कहा, ” मैं शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ हूं. हमने ना कोई गद्दी हथियाई ना कोई मठ मंदिक की परंपरा बनाई. हम जो भी काम कर रहे हैं सिर्फ वैज्ञानिक सोच के साथ करेंगे. देश और समाज की भलाई के सभी बिना किसी लाभ के करेंगे.”
बाबा रामदेव ने कहा, ”अगले साल हमारा प्रोजेक्ट जब आएगा तो कोलगेट का गेट बंद हो जाएगा. हमने किसी किसी का बुरा नहीं किया हम वो कर रहे हैं जिसमें सबकी भलाई है. मैं योगी हूं कर्मयोगी हूं. मैं समाज के लिए, पूरे ब्रह्मांड के लिए कितना उपयोगी हूं यह जरुरी है.”
पतंजलि ट्रस्ट को लेकर पूछे गए सावल पर बाबा रामदेव ने कहा, ”पतंजलि का 100 फीसदी फायदा चैरिटी में लगाया जायेगा, 500 से अधिक स्कूल ज्यादा बनेंगे, गाय पर अनुसंधान किया जायेगा. हमें सही प्रचार करना चहिये. दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए.”
Post a Comment