मुंबई: लंबे कोल्डवॉर के बाद सलमान खान और शाहरुख खान अब दोस्त बन गए हैं। अक्सर इन्हें पार्टीज या इवेंट्स में साथ देखा जा रहा है। पिछले दिनों कोल्डप्ले बैंड के ऑनर में शाहरुख के मन्नत में रखी गई पार्टी में सलमान गेस्ट बने गए। अब सलमान द्वारा होस्ट की गई पार्टी में शाहरुख शामिल हुए।4 घंटे तक गैलेक्सी अपार्टमेंट में रुके शाहरुख...
सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में रखी गई पार्टी में शाहरुख ने रात 12 बजे एंट्री की, वे तड़के 4 बजे तक उनके घर पार्टी एन्जॉय करते रहे। शाहरुख को सलमान ने See-off किया। कार में बैठने से पहले शाहरुख ने सलमान को गले भी लगाया। बता दें, इन दिनों सलमान डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' और रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में बिजी हैं। वहीं, शाहरुख फिल्म 'रईस' के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में व्यस्त हैं।
ये सेलेब्स भी पार्टी में हुए शामिल
शाहरुख के अलावा सलमान की पार्टी में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंगिंग, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला शामिल हुए। सलमान के दोनों भाई सोहेल-अरबाज, भतीजे निर्वाण-अरहान के साथ उनकी बहन-बहनोई अलविरा खान-अतुल अग्निहोत्री को भी घर के बाहर देखा गया।