स्पोर्ट्स डेस्क.ब्राजिल में प्लेन क्रेश की खबर ने पूरी दुनिया को हिला कर रखा दिया है। इस प्लेन में ब्राजील के चेपेकोन्से क्लब की फुटबॉल टीम के प्लेयर्स सवार थे। ये पहला मामला नहीं है जब किसी स्पोर्ट्स प्लेयर्स को ले जाने वाले प्लने क्रेश हुआ हो। इतिहास में ऐसे कई दर्दनाक हादसे हुए हैं जिसमें प्लेन क्रेश में पूरी की पूरी टीम ने ही अपनी जान गंवा दी। आगे की स्लाइड्स में देखें 8 प्लेन क्रेश जिसमें जिसमें एक ही झटके में चली गई पूरी टीम की जान...