अंबानी की पार्टी में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे दीपिका-रणवीर, ये सेलेब्स भी पहुंचे

मुंबई। गुरुवार रात मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी भांजी इशिता सलगांवकर की शादी से पहले एक ग्रैंड पार्टी रखी। 'एंटीलिया' में हुई इस पार्टी में बॉलीवुड के अलावा खेल जगत, पॉलिटिक्स और उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने खींचा तो वो रही रणवीर और दीपिका की जोड़ी। दरअसल दोनों पार्टी के दौरान एक ही कार से आए और पूरे समय एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे। अंबानी की पार्टी में पहुंचे ये सेलेब्स...

मुकेश और नीता अंबानी की इस पार्टी में उनके छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना भी पहुंचीं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान पत्नी किरण के साथ, जैकी श्रॉफ, अभिषेक-ऐश्वर्या, सोनाली बेंद्रे व पति गोल्डी बहल, सानिया मिर्जा, लारा दत्ता, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, आलिया भट्ट, सचिन तेंडुलकर, रवि शास्त्री, कुमारमंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, प्रफुल्ल पटेल जैसी जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।

बता दें कि इशिता मशहूर बिजनेसमैन दत्ताराज सलगांवकर और दीप्ती सलगांवकर की बेटी हैं। दीप्ती फेमस बिजनेसमैन धीरुभाई अंबानी की बेटी हैं। वहीं नीशल मोदी, जिनसे इशिता की शादी हो रही है वो कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई हैं। खबरों के मुताबिक, इशिता और नीशल की शादी 4 दिसंबर को गोवा में होगी। शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget