2016



स्पोर्ट्स डेस्क.38 साल के हो चुके पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने अभी तक शादी नहीं की है। क्या वो किसी को डेट कर रहे हैं ? युवराज सिंह की शादी के बाद से ही ये सवाल फिर उठ रहा है। दरअसल, जहीर जहां एक्ट्रेस सागारिका घाटगे के साथ नजर आए। दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। तभी से ये खबर चर्चा में है कि क्या ये स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। युवी की वेडिंग में साथ खिंचवाई फोटो....
- गोवा में हुई युवराज सिंह और हेजल कीच की वेडिंग में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान भी पहुंचे थे।
- इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस सागारिका घाटगे नजर आईं। दोनों ने युवी-हेजल के साथ फोटो भी खिंचवाई।
- तभी से इनके रिलेशनशिप की चर्चा है। बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली भी यहां गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे।

लाइमलाइट से दूर सागारिका, शाहरुख के साथ कर चुकी हैं काम
- सागारिका लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन जहीर के साथ दिखने के बाद ये चर्चा है कि एक और क्रिकेट-बॉलीवुड कपल बनने वाला है।
- सागारिका ने बॉलीवुड में एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में काम किया है। इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्सट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।
- फिल्मों में आने से पहले वो एथलीट थीं। सागारिका अब तक 5 हिंदी, एक मराठी और एक पंजाबी फिल्म में काम कर चुकी हैं।
- इसके अलावा वो कई रियलिटी शो और फोटोशूट्स में नजर आ चुकी हैं।
- वहीं, क्रिकेटर जहीर खान अक्टूबर, 2015 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।



चेन्नई. हार्ट अटैक आने के बाद जयललिता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल से दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि वे अभी भी ECMO और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआईएडीएमके के एमएलए को अपोलो हॉस्पिटल बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि पन्नीरसेल्वम को उत्तराधिकारी घोषित करने के लिए एमएलए को एफिडेविट पर साइन करने को कहा गया है। बता दें कि 68 साल की जयललिता की सोमवार तड़के 3:40 बजे एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए हैं। एआईएडीएमके से निकाली गई सांसद शशिकला ने कहा, "लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता जिंदा हैं या नहीं। उनकी सेहत को लेकर कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है।" टॉप 5 डेवलेपमेंट...

1# पन्नीरसेल्वम को उत्तराधिकारी घोषित करने के लिए एआईएडीएमके एमएलए को अपोलो बुलाया गया। यहां उनसे एफिडेविट पर साइन करने को कहा गया है।- मीडिया रिपोर्ट्स
2# लंदन के डॉक्टर रिचर्ड बेले ने कहा, "जयललिता की हालत क्रिटिकल है, उनके सर्वाइवल के लिए जो कुछ संभव हो सकता था, वो किया गया है।"
3# एमडीएमके चीफ वाइको जयललिता से मिलने पहुंचे और कहा, "राजनीति की बात अलग है, लेकिन वो मेरी बहन की तरह हैं। वो जल्द रिकवर करेंगीं।"
4# एआईएडीएमके की सांसद शशिकला ने कहा, "जयललिता की सेहत को लेकर ट्रांसपेरेंसी नहीं बरती जा रही है।"
5# केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल के लिए रवाना हो चुके हैं।
LIVE अपडेट्स:
5:41PM:अपोलो हॉस्पिटल के सामने एआईएडीएमके और पुलिस के बीच झड़प हुई।
5:39PM:ग्रेटर चेन्नई के कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा, "अगले आदेश तक सभी पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।"
5:30PM:लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन देखते हुए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ने तमिलनाडु-कर्नाटक के बीच 470 बसों की सर्विस रोक दी है।
5:20PM:एआईएडीएमके के विधायकों को 6.15 पर पार्टी ऑफिस में बुलाया गया है।
5:15PM:अपोलो हॉस्पिटल में एडिशनल फोर्स तैनात की गई। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की गई।
5:12PM:चेन्नई में तनाव के हालात देखते हुे आईटी प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट जल्दी घर लौटे।
5:00PM:अपोलो हॉस्पिटल के मुताबिक, "डॉक्टर्स की एक्सपर्ट टीम एक्सपर्ट टीम लगातार जयललिता की निगरानी कर रही है। उनकी हालात अभी भी क्रिटिकल है।"
4:50PM:अपोलो से पोएस गार्डन जाने वाले रास्तों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बेरीकेड्स भी लगाए गए हैं।
4:45PM:अपोलो हॉस्पिटल के अंदर एंबुलेंस का काफिला चला। इसके अलावा कमांडो फोर्स भी हॉस्पिटल के अंदर पहुंची है।
4:25PM:तमिलनाडु बीजेपी चीफ तमिलिसाई सौंदराराजन ने कहा, "जयललिता की हालत क्रिटिकल है, लेकिन वो एक योद्धा हैं।"
4:10PM:सभी पुलिस अधिकारियों को तुरंत अपोलो हॉस्पिटल पहुंचने को कहा गया है।
4:00PM:वाइको ने कहा, "जयललिता उनकी बहन की तरह हैं। वो अंदरूनी ताकत से भरी हुई हैं और वो बहुत जल्द ठीक होकर बाहर आएंगी।"
4:00PM:एमडीएमके चीफ वाइको अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे।
3:40PM:वेल्लोर, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर जैसे जिलों से फोर्स चेन्नई भेजने के लिए डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं।
3:38PM:अपोलो हॉस्पिटल के सामने जयललिता समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अपोलो की ओर जाने वाली सड़कों पर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है।
3:32PM:रिचर्ड बेले ने कहा, "जयललिता की देखरेख हाइली एक्सपर्ट मल्टी डिस्प्लेनरी टीम कर रही है और अभी वह एक्स्ट्रा कॉरपोरल लाइफ सपोर्ट पर हैं।"
3:30PM:लंदन के डॉक्टर रिचर्ड बेले ने कहा, "जयललिता की हालत क्रिटिकल है, उनके सर्वाइवल के लिए जो कुछ संभव हो सकता है, वो किया जा रहा है।"
2:40PM:अपोलो की ज्वाइंट मैनेजिंड डायरेक्टर संगीता रेड्डी ने कहा, " हमारी बड़ी कोशिशों के बावजूद सीएम जयललिता की हालत गंभीर है।"
2:40PM:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु के गवर्नर जल्द ही अपोलो हॉस्पिटल पहुंचने वाले हैं।
1:52PM:जयललिता की क्रिटिकल कंडीशन की वजह से एआईएडीएमके के 37 सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया।
1:40PM:बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा, "जयललिता की सेहत जल्द से जल्द अच्छी हो इसके लिए प्रार्थना करता हूं।"
1:10PM:इलाहाबाद में भी जयललिता की सेहत के लिए समर्थक पूजा कर रहे हैं।
12:45PM:एम्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा- जयललिता की हालत अभी भी बहुत नाजुक है। उन्हें ECMO और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम्स पर रखा गया है। उनकी सेहत पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
12:25PM:तमिलनाडु के कांग्रेस चीफ तिरुनावुकारासर ने कहा कि जयललिता की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
11:50AM:AIADMK से निकाली गईं सांसद शशिकला ने कहा- लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता जिंदा हैं या नहीं। उनकी सेहत को लेकर कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है।
11:30AM:जयललिता की सेहत का हाल जानने आज चेन्नई जाएंगे वेंकैया नायडू।
10:50AM:हाेम मिनिस्टर स्टेट किरन रिजिजू ने कहा, तमिलनाडु मांगे तो हम मदद देने को तैयार हैं। मिनिस्ट्री खुद पहल नहीं कर सकती।
10:45AM:जयललिता की सेहत के बारे में सुनकर कुड्डालोर जिले में एआईएडीएमके वर्कर की मौत हो गई।
10:40AM:केरल में सबरीमाला मंदिर समेत कई जगहों पर सिक्युरिटी बढ़ाई गई। केरल-तमिलनाडु बॉर्डर पर भी सिक्युरिटी बढ़ाई गई।
10:35AM:तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव ने होम मिनस्टर राजनाथ सिंह को बताया कि तमिलनाडु में लॉ एंड ऑर्डर के हालात नहीं हैं।
10:10AM:केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने जयललिता का हाल जानने के लिए तमिलनाडु के गवर्नर और चीफ सेक्रेटरी से फोन पर बात की।
10:15AM:जयललिता का हाल जानने केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और बीजेपी के राज्यसभा सांसद ला गणेशन अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे।
10:00AM:एम्स के मशहूर कार्डिएक सर्जन डॉ. सचिन तलवार, पलमोनोलॉजिस्ट डॉ. जीसी खिलनानी, एनस्थेटिस्ट डॉ. अंजन त्रिखा और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव नारंग चेन्नई रवाना।
09:45AM:चेन्नई काउंसलेट ने अमेरिकी सिटिजंस और वीजा के लिए रुटीन सर्विस फौरी तौर पर रोकी। अमेरिकी लोगों के लिए सिक्युरिटी एडवाइजरी जारी की गई।
09:35AM:AIADMK की स्पोक्सपर्सन सीआर सरस्वती ने कहा, "जयललिता की एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है।"
09:30AM:राज्य के सभी विधायकों को 10:30 बजे बैठक के लिए बुलाया गया।
09:25AM:तमिलनाडु के सभी सांसद चेन्नई के लिए रवाना हुए।
09:00AM:अपोलो हॉस्पिटल में ही हो रही है इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग।
08:55AM:तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से पैरा मिलिट्री अौर रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों को तैयार रखने के लिए कहा, ताकि इमरजेंसी में उन्हें तुरंत तमिलनाडु रवाना किया जा सके।
08:40AM:आंध्र प्रदेश और कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ने तमिलनाडु जाने वाली बसें बंद की गईं। जयललिता की सेहत बिगड़ने के बाद तमिलनाडु में है तनाव। तिरुवन्नामलाई में बसों पर हुआ था पथराव।
08:35AM:सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा ने कहा- मिनिस्ट्री एम्स के कॉन्टैक्ट में है। जल्द ही डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी। अपोलो ने डॉक्टरों की टीम भेजने को कहा था।
08:20AM: ट्रैफिक पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल जाने वाला रास्ता बंद किया। बड़ी तादाद में जयललिता के सपोर्टर पहुंच रहे थे।
8.05AM:चेन्नई में जयललिता के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई। सिक्युरिटी फोर्स ने उस इलाके में एंट्री रोक दी है।
7.30AM:एक सपोर्टर ने कहा, ''अम्मा झांसी की रानी से कम नहीं हैं, वो इस मुश्किल से भी निकल आएंगी।''
7.20AM: तमिलनाडु के डीजीपी ने सभी पुलिस अफसर को रिपोर्ट करने के लिए कहा।
दिल के काम करना बंद करने पर लगाया जाता है ECMO
कार्डियक अरेस्ट के बाद जयललिता को ईसीएमओ सिस्टम पर रखा गया है। लंग्स और हार्ट जब ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं कर पाते तो उन्हें ईसीएमओ मशीन की मदद से ब्लड में ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है। इसका सक्सेस रेट 30-50 प्रतिशत माना जाता है। 

इंटरनेशनल डेस्क.साउथ कोरिया की आर्मी ने नॉर्थ कोरिया की ओर से आने वाली चार खूफिया सुरंगों का पता लगाने का दावा किया है। आर्मी का यह भी दावा है कि ये सुरंगे इस तरह से डिजाइन की गई हैं कि इनमें से सिर्फ 1 घंटे में ही 30 हजार आर्मी के जवान देश में दाखिल हो सकते हैं।आर्मी की बख्तरबंद गाड़ियां भी गुजर सकती हैं इन सुरंग से...

- इनमें से एक टनल 83 मीटर लंबी है, जिसमें पानी के पाइप लाइन की भी व्यवस्था है।
- इसके साथ ही टनल में लाइट का भी इंतजाम है, जिससे कि आर्मी के जवान रात में भी साउथ कोरिया में घुस सकें।
- टनल्स की डिजाइन भी इस तरह की गई है कि इसमें से बख्तरबंद गाड़ियां भी गुजर सकती हैं।
- अन्य तीन टनल्स की डिजाइन देखकर लगता है कि इन्हें कुछ समय पहले ही तैयार किया गया है।
- इसमें वॉटर, इलेक्ट्रिसिटी, वेपन्स स्टोरेज से लेकर आर्मी के जवानों के लिए सोने तक की व्यवस्था है।
- साउथ कोरिया के बॉर्डर ऑफिसर का दावा है कि देश की सीमा से लगी ऐसी 16 और टनल्स हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं।
जंग की तैयारी कर रहा है नॉर्थ कोरिया..
- साउथ कोरियाई सेना के अफसरों का दावा है कि नॉर्थ कोरिया उनके देश पर हमले की तैयारी कर रहा है।
- इसीलिए इन टनल्स का निर्माण करवाया गया, जिससे साउथ कोरिया में बड़े हमले को अंजाम दिया जा सके।
- हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने पांचवां परमाणु परीक्षण किया, जिसके चलते उस पर नए प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। 
- नए प्रतिबंध के अंतर्गत उत्तर कोरिया से निर्यात होने वाली चीजों पर बैन लगा दिया गया है। इससे उसे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। 
- नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच पिछले काफी समय से तनाव का माहौल है। नॉर्थ कोरिया का तनाशाह किम-जोंग उन साउथ कोरिया पर परमाणु हमले की धमकी दे चुका है।
इससे पहले भी मिल चुकी हैं टनल्स
- इससे पहले 700 मीटर लंबी टनल का 20 नवंबर, 1974 में पता लगाया गया था। 
- नॉर्थ कोरिया से आने वाली ऐसी ही एक टनल 17 अक्टूबर 1978 में मिली थी, जो 1,653 फीट लंबी थी।
- हाल ही में नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है। इसके चलते बॉर्डर पर आर्मी की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं।
- इन टनल्स के मिलने के बाद साउथ कोरियन आर्मी ने बॉर्डर पर अन्य टनल्स को तलाश करने का काम तेज कर दिया है।


बठिंडा।बठिंडा में शनिवार रात शादी समारोह के दौरान गोली चलने से डांसर कुलविंदर कौर की मौत हो गई। गोली उसकी कनपटी पर लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहां मौजूद लोग खून से लथपथ शव को घसीटते हुए ले गए। इस बीच स्टेज की सीढ़ियों पर उसका सिर भी बुरी तरह टकराया। बता दें कि कुलविंदर दो माह की प्रेग्नेंट थी। पूर्व पार्षद के बेटे की बंदूक से चली थी गोली...

- कत्ल का केस दर्ज होने के बावजूद रविवार को भी मुख्य आरोपी बिल्ला समेत पांच युवक पकड़े नहीं गए।
- आशीर्वाद पैलेस में शनिवार देर रात शादी समारोह में डांसर को लगी गोली पूर्व पार्षद विजय गोयल के बेटे संजू गोयल की लाइसेंसी बंदूक से चली थी।
- संजू ने अभी पांच दिन पहले ही लाइसेंस लिया था। घटना उस समय हुई जब स्टेज पर चार लड़कियां डांस कर रही थीं।
- अचानक एक युवक लक्की गोयल उर्फ बिल्ला के हाथ में पकड़ी बंदूक से फायर हो गया। सिर में गोली लगने से डांसर की मौके पर ही मौत हो गई।
- बिल्ला यह बंदूक अपने दोस्त संजू गोयल से लेकर आया था। विजय गोयल आजाद चुनाव लड़ एमसी बने थे व बाद में उनकी अकाली दल के साथ नजदीकी रही।
- पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि जब असला लाइसेंस संजू गोयल के नाम पर था तो बंदूक बिल्ला के पास कैसे आई। 
- वहीं पुलिस का मानना है कि शादी समागम में टशन दिखाने के लिए कुछ लोग दूसरे के हथियार लेकर जाते हैं और वहां हवाई फायर करते हैं जो कानूनन गलत ही नहीं अपराध है।
बंदूक सीधी की तो चल गई गोली
- इस मामले में भी बिल्ला अपने दोस्त का असलहा लेकर समागम में पहुंचा। अचानक बिल्ला ने हवा में फायरिंग की लेकिन गोली चली नहीं।
- बाद में जैसे ही उसने रिवाल्वर सीधी की गोली चल गई जो डांसर को जा लगी। रविवार देर शाम एसएसपी स्वप्न शर्मा ने जानकारी हासिल की।
- पुलिस ने फायरिंग मामले में बिल्ला समेत पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस पर जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप, देर शाम हुआ पोस्टमार्टम
- इधर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे डांसर कुलविंदर कौर वासी मॉडल टाउन के परिवार ने सिविल अस्पताल के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना दे दिया और सड़क जाम कर दी।
- इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया, जिसके बाद परिवार ने धरना समाप्त किया।
- एसएचओ दलजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि घटना शनिवार देर रात 11.45 बजे हुई।
- एसएचओ दलजीत सिंह ने बताया, कुलविंदर कौर के पति हरजिंद्र सिंह के बयानों पर बिल्ला, दीपक (शादी वाले लड़के का करीबी रिश्तेदार) व अन्य तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।
- एसएचओ ढिल्लों के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीमें रवाना कर दी हैं।
- मृतक लड़की के पति हरजिंद्र सिंह व जीजा रजिंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई ढीली है और जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही।
- देर शाम डाक्टरों ने पोस्टमार्टम करके शव परिवार को सौंप दिया।


बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने साल 2016 में तो ऐसी छलांग मारी है की उनके सामने अब बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख़ खान,’ दबंग’ सलमान खान और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान भी बौने नज़र आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने इस साल ऐसा काम कर दिखाया है जो बॉलीवुड के किसी दिग्गज ने भी आज तक किया है।
इस साल अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल’ 3 और ‘रुस्तम’ जैसी 3 फ़िल्में रिलीज़ हुईं। तीनों फिल्मों ने बेहतरीन कमाई करते हुए 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गईं। ‘एयरलिफ्ट’ ने करीब 127 करोड़ से अधिक कमाई की तो ‘हाउसफुल 3’ ने भी 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली।
इसके अलावा अक्षय की फिल्म रुस्तम ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ से अधिक कमाई कर ली। अक्षय पहले स्टार बन गए हैं जिसकी एक ही साल में तीन फ़िल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हों। देखा जाए तो, शाहरुख़ खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों ने खूब कमाई की है लेकिन खान ब्रदर्स की भी 3 फ़िल्में एक ही साल में लगातार 3 बार 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई हैं।
‘अक्की’ के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि आनेवाले साल में भी वो खान ब्रदर्स को कड़ी टक्कर देते नज़र आएँगे। साथ ही ‘अक्की’ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ रोबोट की सिक्वल ‘2।0’ में नज़र आनेवाले हैं। ‘2।0’ का बजट 400 करोड़ रुपये है, जिसकी वजह से सबसे महंगी फिल्म में काम करने का रिकॉर्ड पहले ही अक्षय के नाम हो चूका है। इसके अलावा अक्षय की ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फ़िल्में भी अगले साल रिलीज़ हो रही हैं।


भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा श्री ने कहा कि वे बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरूख खान के साथ रील लाइफ रोमांस करना चाहती हैं। नेहा अपनी दो फिल्मों के मुहूर्त के सिलसिले में पटना में थीं।


पटना [जेएनएन]। भोजपुरी फिल्मों की सनसनी नेहा श्री अपनी दो फिल्मों 'मेंहदीं तोहार नाम के' और 'मोहब्बत मीठ लागेला' के मुहूर्त पर पटना पहुंचीं थीं । उन्होंने जागरण से बातचीत में बताया कि मां उन्हें टीचर बनाना चाहती थीं, लेकिन वे एक्ट्रेस बन गईं। अब वे बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरूख खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करना चाहती हैं।
निभाया था भंवरी का किरदार
नेहा श्री ने बताया कि राजस्थान के भंवरी देवी कांड पर आधारित फिल्म में भंवरी का किरदार उन्होंने ही निभाया था। इसके अलावा कई राजस्थानी फिल्मों में काम किया। हिन्दी में फिल्म 'मिस्टर मजनू' सहित कई फिल्में कीं। लेकिन, भोजपुरी ने असली पहचान दी।

पारिवारिक हैं आने वाली फिल्में
साजन चले ससुराल, लाडला, सजना मंगिया सजाए दे हमार, बरसात, त्रिदेव एवं 'अर्जुन पंडित' सहित कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं नेहा ने अपनी आने वाली दोनों फिल्मों की चर्चा करते हुये बताया कि ये पूरी तरह से पारिवारिक हैं। इनमें नेहा के साथ मनोहर सिंह ने अभिनय किया है।

पहले नहीं आती थी भोजपुरी
नेहा ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश से हैं। उनका परिवार पंजाबी है। ऐसे में पहले भोजपुरी बोलने व समझने में परेशानी होती थी। लेकिन, धीरे-धीरे इस भाषा का सीख गई।




NEW DELHI : अमेरिका में रिब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद की जीत के बाद कई लोग इसके खिलाफ सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने उतर गए।
इसी दौरान अमेरिका में कई जगहों पर आगजनी और हिंसा की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया। कई लोगों ने तो विरोध प्रर्दशन करने में देश के झंडे तक जला दिए थे। वहीं इसी दौरान ट्रंप की जीत के खिलाफ भी कई ऑनलाइन कैंपेन चलाए जा रहे हैं। अमेरिका में भी इसी तरह के एक वेब पोर्टल change.org पर हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति बनाने के समर्थन में 47 लाख से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। यह अभी तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान माना जा रहा है जिसमें इतनी बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया हो।

वेब पोर्टल पर “Make Hillary Clinton President” नाम से एक पेटिशन डाली हुई है जिसके सपोर्ट में अभी तक 47 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन किए हैं। इसके अलावा पोर्टल पर डाली हुई पेटिशन में लिखा है “डोनाल्ड ट्रंप अभी राष्ट्रपति नहीं बने हैं। असली चुनाव आने वाली 19 दिसंबर को होगा जब 538 इलेक्टर्स अपने वोट डालेंगे और वह ऐसे किसी के लिए भी कर सकते हैं।” पेटिशन में आगे लिखा हुआ है कि यह डोनाल्ड ट्रंप से लोकतंत्र के खात्मे को बचाने के लिए जरूरी है।
.



नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद पुराने 1000-500 के नोटों का अब कोई मोल नहीं रहा। जिनके पास है भी तो वह उसे कहीं न कहीं गलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन RBI ने पुराने 500 नोटों को गलाने का रास्ता निकाल लिया है। आपको बता दें कि आरबीआई 500 के नोटों को 250 रुपए टन में बेच रही है। आरबीआई ने पुराने नोटों को खरीदने के लिए कई कंपनियों से इस पर बोली लगाई थी। केरला की एक प्लाईवुड कंपनी ने इस पर बोली लगाकर जीत हासिल की है। आईबीआई द्वारा एक सत्यापन कर कंपनी को 1000-500 के नोटों का इस्तेमाल करने के लिए सम्मानित भी किया गया। यह पहली कंपनी है जिसने पुराने नोटों का उपयोग लकड़ी में किया तथा कार्डबोर्ड औऱ प्लाईवुड जैसी चीजे बनाने का काम किया है।
जितने पुराने नोट अब तक बैंको में जमा किये जा चुके हैं। उनका वेरिफिकेशन करके उन्हें पैक कर सीधा आरबीआई के पास भेज दिया जाता है। उसके बाद आईबीआई इन नोटों के बंडल को चंडीगढ़ सेंटर में वेरिफिकेशन करने के लिए भेज देता है। वेरिफिकेशन के बाद इन नोटों को कतरन और ब्रिकेटिंग जैसी प्रक्रिया के लिए आगे की ओर ट्रांसफर कर दिया जाता है। यहां पर सबसे पहले नोटों को कतरने वाली मशीन में डालकर दबाया जाता है औऱ फिर उन्हें अलग-अलग आकार दिया जाता है।
इसके बाद विक्रेता इसे अस फैक्टरी में भेज देते हैं जहां पर इसका गूदा केमिकल में इस्तेमाल किया जाता है। तब इसके गूदा का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है। जैसे कि कार्डबोर्ड बनाना, प्लाईवुड बनाना, स्टेशनरी का सामान, स्मृति चिन्ह, अंडे का ट्रे और ब्राऊन पेपर इत्यादी। तो किसी न किसी तरह से आपकी पुरानी नोट घूमकर आपके पास ही आ जाएगी।





MUMBAI: मोदी सरकार के नोट बदलने के फरमान का असर अब बॉलीवुड पर सीधा पड़ने लगा है। इसकी चपेट में सबसे ज्यादा वो कलाकार (खासकर एक्ट्रेसेस) आ रहे हैं, जो सात समंदर पार कर भारत कमाई करने आते हैं।
इन विदेशी कलाकारों की हालत इतनी खराब है कि वो पैसों की भरपाई के लिए हर तरह का समझौता करने को तैयार हैं। अपने घर के किराए और खर्च के लिए नई करंसी के बदले किसी के साथ सोने तक को तैयार हैं, ताकि वो जीवनयापन कर सकें और कर्ज चुका सकें।
कौन हैं ये 'एक्ट्रेसेस'...
आपने कई बड़े सितारों की फिल्मों के सॉन्ग्स में बैकग्राउंड में कई विदेशी कलाकारों को डांस करते देखा होगा। इन कलाकारों पर मुंबई की चकाचौंध ने इस कदर असर डाला है कि ये लोग हजारों किलोमीटर दूर से यहां रोजी-रोटी की तलाश में चले आते हैं।

यहां उन्हें काम के बदले हजारों लाखों रुपए मिलते हैं, लेकिन आज इन कलाकारों को रहने और खाने के लाले पड़ गए हैं। उन्हें भूखा सोना पड़ रहा है और अब तो सिर से छत तक छिन जाने की स्थिति हो गई है। समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करें।
टूरिस्ट वीजा पर आती हैं मुंबई और पॉश इलाके में रहती हैं
रूस, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कोरिया जैसे देशों से ये कलाकार टूरिस्ट वीज़ा पर मुंबई आते है। कुछ महीने काम करते हैं और वापस अपने देश चले जाते हैं। चूंकि ज्यादातर फिल्मी ऑफिस उपनगरीय इलाके में है तो ये कलाकार भी मुंबई में लोखंडवाला, गोरेगांव के साथ दक्षिण मुंबई जैसे कई पॉश इलाकों में रहना पसंद करते हैं।

एक ही अपार्टमेंट में 20 से 40 हजार के बीच का फ्लैट लेती हैं और हर फ्लैट में 4 से 6 लड़कियां रहती है ताकि इनके पैसे भी बचे, काम के लिए ज्यादा भागदौड़ न पड़े और सुरक्षित घर पहुंच सकें। लेकिन सरकार के नोटबंदी के फैसले ने इन्हें हिलाकर रख दिया है। बॉलीवुड से भी इन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। प्रोड्यूसर और इन्हें मैनेज करने वाली कंपनियों ने भी हाथ खड़े कर दिए है। ऐसे में वो जाएं तो जाएं कहां।
विदेशी होने कारण नहीं खुलवा सकतीं बैंक अकाउंट
बॉलीवुड की इन खूबसूरत हसीनाओं की मानें तो विदेशी होने की वजह से ये इंडिया में बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकतीं। काम के बदले इन्हें पैसे भी कैश में मिलते हैं। अब नए कानून के बाद इनके पास जीवनयापन के लिए कोई चारा नहीं बचा है। किराया भरने के लिए पैसे तक नहीं है। फ्लैट मालिक और एजेंट्स लगातार इन्हें परेशान कर रहे हैं।



मुंबई/बारामती. बारामती-भिगवण रोड पर स्थित टोलनाके पर एक कार से शुक्रवार दोपहर 6 करोड़ 98 लाख 54 हजार रुपए के पुराने नोट जब्त किए गए। सभी नोट बंद हो चुके 500 व 1000 रुपए के हैं। कार को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह रकम बारामती सहकारी बैंक की है। सुत्रों के मुताबिक, राकांपा के कद्दावर नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में बैंक का कामकाज चलता है।


- उल्लेखनीय है कि नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर सभी टोलनाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संदेह की स्थिति में वाहनों की सघन तलाशी भी हो रही है।

- पूछताछ करने पर कार सवार कर्मी ने उसमें बारामती सहकारी बैंक की नकदी होने की बात कही। तलाशी लेने पर कार में 500 व एक हजार के पुराने नोटों में कुल 6 करोड़ 98 लाख 54 हजार रुपए मिले।- शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बारामती-भिगवण रोड पर स्थित टोल नाके पर एक कार (क्र. एमएच 13 एक्यू 0280) पर संदेह होने से विशेष दस्ते द्वारा इसकी तलाशी ली गई।
- जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने आचार संहिता विभाग के प्रमुख, चुनाव निर्णय अधिकारी, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी को घटना की जानकारी दी।
- मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच के बाद कार को जब्त कर उसे तहसील पुलिस थाने में जमा करा दिया।






मुंबई.8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद सबसे ज्यादा असर सोने के बाजार पर रहा। शुरुआती दिनों में ग्रे मार्केट में डिमांड बढ़ी और दाम 50 हजार रु. प्रति 10 ग्राम को पार कर गए। इसके बाद से सराफा बाजारों से खरीदारों की संख्या में तेजी से कमी दर्ज की गई है। देश में औसतन 40 फीसदी तक सोने की मांग में कमी आई है। आने वाले छह महीने तक डिमांड सुधरने की उम्मीद कम है। पुरानी ज्वैलरी से नए गहने बनवाने वालों में बढ़ोतरी...
- 8 नवंबर के बाद से दो दिसंबर तक भावों में 5 फीसदी या 1500 रु. से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है- भविष्य में सोने की कीमत और नीचे जा सकती है, करीब सात फीसदी यानी भाव 26 हजार रु. तक के लेवल पर आ सकता है। इंटरनेशनल बाजारों में 2017 तक सोने की कीमत में नरमी रह सकती है।
- भारत में 700 से 750 टन सोने के जेवर प्रतिवर्ष बनाए खरीदे जाते हैं। नोटबंदी के बाद पुरानी ज्वैलरी से नए गहने बनवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी आई है।
क्या कहते हैं देश के कारोबारी:
भविष्य में होगी और खरीददारी
- इस बारे में बात करने पर देश के सबसे बड़े कारोबारी राजेश एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन राजेश मेहता ने बताया कि नोटबंदी के बाद कारोबार पर असर हुआ है।
- पिछले 25 दिनों में डिमांड 40 फीसदी तक कम हो गई है, लेकिन आगे चलकर बाजार बेहतर करेगा क्योंकि लोगों का एक बार फिर सोने पर भरोसा बढ़ा है, भविष्य में और खरीददारी होगी।
- उनके मुताबिक, सोने की कीमतों में कमी की एक वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान भी है। भावों में आगे भी गिरावट बनी रह सकती है।
आ सकती है 1800 रुपए की गिरावट
- भावों के बारे में बात करते हुए पेंटा गोल्ड के निदेशक चेतन श्राफ ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर सोने के दाम वर्तमान में 1176-1177 डॉलर प्रति ओंस चल रहा है।
- अगले कुछ महीनों में भाव 1100 डॉलर प्रति ओंस (28.3495 ग्राम) पर रह सकता है। यानी भारतीय बाजार में सोने की कीमत में करीब 1800 रुपए की गिरावट आ सकती है।
ज्यादातर कारोबार नगदी में होने से ग्राहकी न के बराबर
- रिद्धी सिद्धी बुलियन के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि ज्वैलरी मार्केट में ग्राहकी न के बराबर रह गई है। कहीं-कहीं 10 फीसदी ही कारोबार बचा है।
- अभी बाजार में सामान्य मांग आने में छह महीने लगेंगे। जो ग्राहकी हो भी रही है वहां नए ग्राहक न आते हुए पुरानी ज्वैलरी लेकर आ रहे हैं उससे ही नई ज्वैलरी ले जा रहे हैं क्योंकि खरीददारी के लिए पैसा नहीं है।
- हमारे ट्रेड में 70 फीसदी से ज्यादा कारोबार नगदी में ही होता है।



मुंबई.महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने जनता को अजीब चुनौती दी है। उन्होंने कहा है 15 दिसंबर के बाद महाराष्ट्र स्टेट हाईवे पर एक गड्ढा दिखाने वाले को एक हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। दावा किसी छोटी सड़क को लेकर नहीं है, बल्कि वेस्टर्न एक्सप्रेस, ईस्टर्न एक्सप्रेस और सायन-पनवेल हाइवे सहित पूरे महाराष्ट्र की 95 हजार किमी की सड़कों को लेकर है। पाटिल पहले भी इस तरह लोगों को चाैंकाते रहे हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री बनते ही उन्होंने कोल्हापुर को टोल मुक्त कर दिया था। पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार जिन छोटे टोल नाकों को बंद नहीं कर पाई थी, ऐसे 55 टोल नाके भी उन्होंने बंद कर दिए। क्यों की इतनी बड़ी घोषणा...
- भास्कर ने जब उनसे पूछा कि आखिर उनके इस भरोसे का आधार क्या है तो उन्होंने बताया कि इस बार महाराष्ट्र में मानसून के दौरान जबरदस्त बारिश हुई। राज्य में करीब 142 फीसदी में बारिश हुई है।

- उनके मुताबिक, आमतौर पर लोग प्रशासन की इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं कि इन्हें जल्दी ठीक कर दिया जाएगा। यदि हम भी सिर्फ इतना कहते तो लोग संतुष्ट नहीं होते।- इस वजह से सड़कों पर गड्‌ढे कुछ ज्यादा थे। मुंबई, कोंकण, मराठवाड़ा और कुछ जिलों में तो पूरी सड़कें बह गई थीं। काफी शिकायतें भी आ रहीं थी।
- इसलिए हमने कहा कि यदि 15 दिसंबर के बाद वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे या सायन-पनवेल हाइवे पर एक भी गड्‌ढा दिखाने वाले को एक हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।
- मुझे लगता है कि हमें हजार रुपए किसी को देना ही नहीं पड़ेगा, क्योंकि बेहतरीन काम चल रहा है। 20 से 25 अधिकारी और कई मजदूर दिन-रात काम कर हैं।
लोगों को मिलने वाली हैं बेहतर सड़कें
- पाटिल बताते हैं कि मुंबई से राज्य के अलग-अलग जिलों में जाते वक्त मैं इनमें से ही किसी न किसी एक्सप्रेस वे या हाईवे से जाता हूं। इसलिए इनकी स्थिति से अच्छी तरह से अवगत हूं।
- विभाग के अंतर्गत आने वाले एक्सप्रेस हाइवे पर काम जारी है, विशेषकर पनवेल-सायन हाईवे पर।
- दूसरी बड़ी बात यह है कि यदि हम मुंबई के बारे में विचार करें, तो हमने कल ही 600 करोड़ रुपए की एक योजना को मंजूरी दी है।
- इसमें हायब्रिड एन्युइटी मॉडल के तहत मुंबई के रास्तों का विकास होने वाला है। जिसके डीपीआर को जल्द ही तैयार कर उसे मंजूरी दी जाने वाली है। अगले मानसून में लोगों को बहुत अच्छी सड़कें मिलने वाली हैं।
सड़क के गड्ढों को भरने अपना रहे ये तकनीक
वे बताते हैं- हम ‘जेट पेचर’ तकनीक का इस्तेमाल गड्‌ढों को भरने के लिए कर रहे हैं। इस तकनीक से बारिश के वक्त भी गड्‌ढों को अच्छे ढंग से पाटा जा सकता है। ‘जेट पेचर’ बारिश में भी गड्‌ढों के पानी को सोख लेता है।
गड्ढ़े न मिलने का किया दावा
- उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद मुझे लोगों के अलग-अलग ढंग से मजेदार एसएमएस आ रहे हैं। ऐसा ही एक एसएमएस मुझे एक व्यक्ति ने भेजा है।
- जिसमें उसने मुझे कहा कि वह मुझे एक सड़क पर गड्‌ढों की जानकारी देना चाहता है।
- अगर सरकार 1000 रुपए के हिसाब से उसे इनाम देने को तैयार है, तो उसे 10 करोड़ रुपए इनाम के रूप में देना होगा।
- पर मैं दावे के साथ कहता हूं कि जिन सड़कों के बारे में हमने घोषणा की है। उस पर 15 दिसंबर के बाद एक भी गड्‌ढा नहीं मिलेगा।
गडकरी के नक्शे कदम पर हैं पाटिल
इधर कहा जा रहा है कि पाटिल नितिन गडकरी के नक्शे कदम पर हैं। शिवसेना-भाजपा सरकार के कार्यकाल में गडकरी सूबे के पीडब्ल्यूडी मंत्री थे, तब उन्होंने मुंबई में करीब 40 फ्लाइ ओवर ब्रीज बनवाए थे। इसके बाद उनकी छवि राष्ट्रीय स्तर पर उभरी। माना जा रहा है कि पाटिल समझते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग का काम उन्हें आगे ले जा सकता है।

लखनऊ. लाइफ ओके के नए शो ‘मे आई कम इन मैडम’ के प्रमोशन के लिए एक्‍ट्रेस नेहा पेंडसे यूपी की राजधानी पहुंची पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने Hindmatamirror.in से अपने विचार साझा किए। कई बार हुई कास्टिंग काउच का शिकार...

- नेहा कहती हैं कि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था, इसलिए एक बार नहीं कई बार कास्टिंग काउच का शिकार हुईं।
- बहुत बार हमबिस्‍तर होने के ऑफर्स आए, लेकिन मैंने मना कर दिया। जिन्होंने एक्सेप्ट किया, आज वो शिखर पर हैं।
- इस फील्‍ड में गॉड फादर होना जरूरी है, लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि आप कास्टिंग काउच के शिकार से बच जाएंगे।
- इसका फायदा केवल ये होता है कि आपको सही गाइडेंस और मौके मिल जाते हैं।

10 साल की उम्र में मिली थी पहली सैलरी
- उन्‍होंने बताया कि वो चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, तो बचपन में ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू कर दिया था।
- 10 साल की उम्र में उन्‍हें पहली बार 500 रुपए मिले थे, वो मैंने अपने पेरेंट्स को दे दिए थे।
साउथ की कई फिल्‍मों में निभाए लीड एक्‍ट्रेस के किरदार
- नेहा ने बताया कि उन्‍होंने चाइल्ड आर्टिस्ट और हीरोइन के तौर पर भी काम किया है।
- साउथ की बहुत सी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस और उसके बाद मराठी सिनेमा में भी काम किया।
- उन्‍हें कई भाषा का कमांड है।
नाना पाटेकर के साथ की है फिल्‍म
- उन्‍होंने बताया कि मराठी की उनकी आखरी हिट फिल्म नाना पाटेकर के साथ थी, जिसका नाम 'नटसम्राट' था।
- साउथ और मराठी मूवीज में काम करने के बाद उन्होंने सीधे टेलीविजन की तरफ रुख किया।
- इसके बारे में वो कहती हैं- 'मुझे हिंदी फिल्मो में अच्छे रोल और मौके नहीं मिले, इसलिए नहीं किया और फिर जब ये शो मिला तो हां कर दिया।'
इस फील्ड में आने पर मिले बहुत ताने
- नेहा की फैमिली में किसी का भी ताल्लुक फिल्मों से नहीं है।
- इसकी वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा।
- रिश्तेदारों ने भी उल्टा सीधा कहा, क्‍योंकि 20 साल पहले लड़कियों का फिल्म लाइन में काम करना अच्छा नहीं समझा जाता था।
- वो कहती हैं- मुझे बहुत ताने मिले और आज जब मुझे ये मौका मिला है, तो वही रिश्तेदार कहते हैं ‘अरे नेहा मेरी कजिन है, नेहा मेरी बहन है।’
मिडल क्लास फैमिली से हैं नेहा
- नेहा कहती है कि वो एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्‍ग करती हैं और बचपन से ही फिल्मों में काम करती आई हैं।
- 29 नवंबर 1984 को उनका मुंबई में ही जन्‍म हुआ था।
- उनके पिता का बिजनेस है और मां हाउस वाइफ हैं।
- उन्‍होंने बताया कि इस लाइन में लाने में उनकी मां का बहुत बड़ा रोल रहा है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget