इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर से मिलने पहुंचा ‘दाऊद’ का परिवार



मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जल्‍द ही फिल्‍ममेकर अपूर्व लाखिया की फिल्‍म ‘हसीना’ में नजर आने वाली है। हाल ही में ख़बर आई थी कि फिल्‍म में श्रद्धा कपूर के पति की का किरदार फिल्‍म ‘सरबजीत’ में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की पति की भूमिका निभा चुके, अभिनेता अंकुर भ‍ाटिया उनके पति का रोल करने के लिये हामी भर दी है। वही अब खबर है कि इस फिल्म के सेट पर दाऊद का पूरा परिवार पहुंच गया।
दरअलस श्रद्धा इन दिनों अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पर आधारित फिल्म हसिना में काम कर रही हैं। जिसमे श्रद्धा दाऊद की बहन हसीना का किरदार निभा रही हैं। खबर है कि जब दाऊद के घरवालों को यह बात पता चली तो दाऊद का परिवार बिना किसी सूचना के श्रद्धा से मिलने सेट पर पहुंच गया। जिसमे हसीना पारकर के तीन बच्चे अलिशा, उमेरिया और खुशियान के साथ हसीना के भाई समीर अंतुले फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के देखकर दाऊद के घरवाले काफी खुश हुए और उन्होंने इस दौरान श्रद्धा को कई उपहार भी भेंट में दिए। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म जल्द ही देखने को मिल सकती है। वैसे दाऊद पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए काफी लोग उत्साहित हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget