बड़ी खबरः शनिवार को खुले रहेंगे बैंक पर सिर्फ बुजुर्ग ही बदल सकते हैं पुराने नोट, बाकी लोग कर सकते हैं ये काम





नई दिल्ली। ।
देश में जब से 500 और 1000 के पुराने नोट बंद हुए हैं तब से आम आदमी पैसों की वजह से लाइन में लगा हुआ है। दिनभर लाइन में खड़ा रहना बुजुर्गों के लिए खासा परेशानी का सबब बना हुआ है। बुजुर्गों की इसी परेशानी को देखते हुए कल यानी शनिवार के दिन भी बैंक खुले रहेंगे, लेकिन कल सिर्फ बुजुर्ग ही अपने नोटों को बदल सकेंगे।
जवान महिला और पुरुष तो लंबी लाइनों में देर-देर तक खड़े होकर अपना काम करवा लेते हैं, लेकिन बुजुर्गों को नोट बदलवाने में काफी दिक्कत हो रही है। बुजुर्गों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि कल सिर्फ बुजुर्ग ही पैसे बदलवा सकेंगे।
बता दें कि कालेधन को रोकने के लिए 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट पर बैन लगा दिया गया था, हालांकि कुछ जरूरी कामों के लिए अभी भी कुछ जगहों पर पुराने नोटों को इस्तेमाल करने की छूट दी गई है।
नोट बदलवाने और जमा करवाने के लिए 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक का 50 दिनों का वक्त दिया गया था, जिसके बाद से ही बैंकों के सामने लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget