ट्रंप की नजर में भारत 'इंपोर्टेंट देश', दुनिया के 30 बड़े नेताओं से पहले किया मोदी को फोन


अमेरिका में हुए अप्रत्याशित सत्ता परिवर्तन से भारत और मोदी की प्रतिष्ठा दुनिया में और अधिक बढ़ गयी है। जहां एक और चीन जैसे देशों के नेता ट्रंप को फोन कर रहे हैं, वहीं भारत एक ऐसा देश है जिसके प्रधानमंत्री को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ने डोनल्ड ट्रंप ने सबसे पहले फोन कर उनके साथ काम करने की इच्छा को दोहराया और जीत पर बधायी संदेश लिए मोदी को धन्यवाद दिया।
हालांकि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे दुनिया के ऐसे पहले नेता हैं जिनसे ट्रंप की मुलाकात सबसे पहले हो रही है। शिंजो अबे ट्रंप से मिलने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो चुके हैं, और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्हयू चुनाव परिणाम आने से पहले ही ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं। मोदी से ट्रंप की मुलाकात 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद बतायी जा रही है। मोदी से फोन करने के बाद ट्रंप ने दुनिया के 29 अन्य नेताओँ से बात की। इनमें रूस, सऊदी अरब, इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रलिया समेत अन्य प्रमुख देश शामिल हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget