लोग धड्डले से लोगो की ब्लैक मनी को २३-३० % या उस से भी ज्यादा में नयी करेंसी के रूप में एक्सचेंज कर के दे रहे है और इस नोट बन की मुहीम का गलत फायदा उठा रहे है
इस में बैंक भी पीछे नहीं है कई बैंक के अफसर और कही कही तो पुरे बैंक भी अपने VIP कस्टमर्स के लिए बिंदास हेल्प कर रहे है . छोटे शहरो में तो बैंक इस काम को पुरे धड्ड्ले से कर रहे है और कुछ को.आप.बैंक भी इस जुगाड़ लगाने में शामिल है
हर दिन कही न कही नोट पकडे जा रहे है और इस कारन मोदी सरकार ने एक और नीति बनायीं है जो १ दिसम्बर से लागू होने जा रही है इस नीति के द्वारा आप अगर सेविंग अकाउंट होल्डर है या फिर धन जान योजना अकाउंट होल्डर है तो आप पुरे महीने में सिर्फ एक बार ही डिपाजिट कर पाएंगे
आपके पास जितने भी पुराने पैसे हो वो आपको एक ही बार में डिपाजिट कर देने है उसके बाद आप दूसरी बार बैंक में पुराने नोट जमा नहीं कर पाओगे
मोदी सरकार का ये फैसला देश में हो रहे गोरखधंधे को लेकर लिए गया है ताकि ब्लैक मनी वालो को कोई और विकल्प न रहे और वो कानूनी तौर पर अपने पैसे सरेंडर कर दे और ये पैसे देश के हिट में हो और इसका फायदा देश के गरीब जान कल्याण स्कीम में हो सके