देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को करीब 36 महीने के बाद आगरा पहुंचे और यहां की जनता को एक बड़ी सौगात दी. जिसके कारण यहां के सारे लोग गदगद हो गये हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने आगरा पहुंचने के बाद यहां ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया. साथ ही उनहोंने मथुरा-पलवल चौथी रेल लाइन का शिलान्यास भी किया. जो लोगों के लिए किसी बड़े तोहफे से कतई कम नहीं हैं. आपको बता दें कि पीएम आज यह अपने परिवर्तन यात्रा पर हैं. जहां पर वो आज एक बड़ी रैली को संबोधित भी कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परिवर्तन रैली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी शामिल हो सकते हैं. जबकि आठ अन्य मंत्री भी यहां पहले ही पहुंच चुके हैं. इन मंत्रियों में ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर, पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा, सूचना एंव प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री निरंजना व अन्य शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह भी है कि आज की इस रैली में सात राज्यों से आए करीब 44 लोगों के हाथों में आवास की चाबी भी सौंप दी जाएगी.
Post a Comment