NEW DELHI : अपने सात सैनिकों की मौत पर बौखलाए PAKISTAN ने एक फिर भारतीयों चौकियों पर हमला कर दिया है। भारतीय सेना ने भी भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके एक जवान को मौत के घाट उतार दिया है।
अभी-अभी आ रहीं खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान आर्मी ने भारत की सुंदरबनी, नौशेरा और पलाबलां चौकियों पर एक साथ हमला कर दिया है। पाकिस्तानी सैनिक लगातार इन चौकियों पर हमला कर रहे हैं। लगातार भारतीय चौकियों पर मोर्टार के गोले दाग रहे हैं। दूसरी तरफ, भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब देते हुए एक पाक सैनिक को ढेर कर दिया है।
इससे पहले, बीती रात भारतीय सेना ने एलओसी पर क्रॉस फायरिंग के दौरान पाक सैनिकों के 7 जवानों को ढेर कर दिया था। ये जानकारी खुद पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन के हवाले से आईएसपीआर ने दी। एलओसी के भिंबर सेक्टर में हुए इस सीज फायर में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग की गई। इसमें पाकिस्तान के कुछ जवान भी बुरी तरह से घायल हुए।
Post a Comment