भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव से अमेरिका भी चिंतित है। यही वजह है कि अब उसने दोनों ही देशों को आपसी बातचीत कर तनाव कम करने की सलाह दी है। अमेरिकी विदेश विभाग के स्पोक्सपर्सन जॉन किरबी के मुताबिक, ‘हम दोनों देशों के काउंटरपार्टस् से लगातार बात कर रहे हैं। हमारी दोनों देशों से अपील है कि तनाव कम करने के लिए भारत-पाक को द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत करनी चाहिए।’ अमेरिका की इस अपील के साथ ही बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज हार्ट ऑफ एशिया समिट में हिस्सा लेने भारत आ सकते हैं। इसलिए कह रहे हैं कि अमेरिका ने कहा है तो सीमा पर स्थितियां बदलेंगी और दोनों देशों की सरकारें बातचीत के रास्ते भी तलाशती दिखेंगी। इसे कहते हैं शक्तिसंपन्न का फरमान!
Post a Comment