November 2016

मुंबई। 'छोकरा जवान' गर्ल गौहर खान एक्टिंग और काम से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फिर चाहे एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन के साथ उनका रोमांस और ब्रेकअप हो या एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ उनके अफेयर की खबरें। हालांकि इस बार खबर है कि गौहर अब सिंगल नहीं हैं। जी हां, उनकी लाइफ में एक नए शख्स की एंट्री हुई है और उसका नाम है रुपिन पाहवा। दिल्ली बेस्ड सिंगर रुपिन और गौहर पिछले तीन महीने से रिलेशनशिप में हैं। जानिए, कहां हुई गौहर और रुपिन की पहली मुलाकात...

गौहर और रुपिन की पहली मुलाकात मुंबई में एक इवेंट के दौरान हुई। इसके बाद दोनों बहुत जल्द अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। बता दें कि रुपिन 2013 में फिनलैंड में हुई 'कराओके वर्ल्ड चैम्पियनशिप' में इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। हाल ही में मुंबई में हुए कोल्डप्ले कॉर्न्स में भी गौहर और रुपिन को साथ देखा गया था। गौहर फिलहाल मुंबई में अपने पेंटहाउस में शिफ्ट हो गई हैं। सोमवार रात को उन्होंने फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स के लिए पार्टी रखी, जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड रुपिन पाहवा भी मौजूद थे।

'बिग बॉस 7' के दौरान शुरू हुई थी 'गौशाल' की लव स्टोरी...
कुशाल टंडन और गौहर खान का अफेयर 'बिग बॉस 7' के दौरान तब शुरू हुआ था, जब वे इसके कंटेस्टेंट हुआ करते थे। अक्टूबर 2014 में उनके ब्रेकअप की पुष्टि खुद कुशाल ने की। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा था, "दोस्तों, अब गौशाल जैसा कुछ भी नहीं है, माफ कीजिए, मैं खबर ब्रेक कर रहा हूं....गौहर और मैं अब एक साथ नहीं हैं।" बता दें कि गौहर और कुशाल ने अपने नाम को मिक्स कर 'गौशाल' बनाया था।

गौहर और हर्षवर्धन के रिलेशन की खबरें भी आईं...
गौहर का कुशाल से ब्रेकअप होने के बाद खबरें आईं कि उनकी लाइफ में एक्टर हर्षवर्धन राणे की एंट्री हो गई हैं और ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि हर्षवर्धन राणे ने गौहर से रिलेशनशिप के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- “मैं इस खबर को खारिज नहीं करूंगा कि मैं गौहर को पसंद करता हूं। वह मेहनती हैं, खुद के बूते आगे बढ़ने वाली और स्वाभिमानी है। कहीं न कहीं मैं उसमें अपना अक्स देखता हूं। लेकिन बस इतना ही। हम किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं।

जयपुर। नोटबंदी के मामले में बैंक कर्मचारियों की धांधली भी सामने आ रही है। राजस्थान के दौसा कलक्ट्रेट स्थित बैंक के हेड कैशियर ने रिजर्व बैंक की गाइड लाइन को ताक पर रखकर 1.01 करोड़ रुपये का कालाधन सफेद कर दिया।
हेड कै शियर योगेंद्र मीना ने 10 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक अपने दो दोस्तों के 1.01 करोड़ के पुराने नोट बदल दिए। इनमें से एक व्यक्ति के 97 लाख व दूसरे के चार लाख रुपये बदले गए हैं। बैंक अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो जांच शुरू की गई।
जांच में मामला सही पाए जाने पर योगेंद्र को निलंबित कर दिया गया। इस मामले को लेकर बैंक के एजीएम हेमंत कपूर व मुख्य प्रबंधक व शाखा प्रबंधक कोतवाली पहुंचे और गबन के आरोप की प्राथमिकी पेश की।
लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले को सार्वजनिक उपक्रम से जुड़ा मानते हुए मामले को सीबीआइ जयपुर भेजने की बात कही।
नोटबंदी के बाद खुले दान पात्र से निकले 4.41 करोड़
राजस्थान के चित्तौडगढ़ में स्थित प्रसिद्घ सांवलिया जी मंदिर का दानपात्र दो माह बाद सोमवार को खोला गया तो इसमें से 4.41 करोड़ रुपये की नकदी निकली। इस बार दान पात्र दो माह बाद खोला गया था।
दो माह पहले जब दानपात्र खोला गया था तो 2.30 करोड़ रुपये निकले थे, जबकि इस बार 4.41 करोड़ रुपये निकले। नोटों की गिनती में भी एक हजार और 500 रूपये के पुराने नोट ही ज्यादा थे।
एक हजार रुपये के 1.29 करोड़ रुपये और 500 के नोटों के 1.86 करोड़ रुपये निकले। दानपात्र में नए दो हजार रुपये के 441 और 500 के 68 नोट भी निकले।
सांवलिया जी मंदिर में व्यापारी बड़ी संख्या में दान करते हैं। कई व्यापारियों ने भगवान सांवलियाजी को साझेदार भी बना रखा है।

ग्वालियर। पुलिस अधिकारियों को गच्चा देकर एक फर्जी दरोगा तीन दिन से आंतरी थाना चला रहा था। थाने में फर्जी दरोगा होने की पुष्टि होते ही सोमवार रात में पुलिस अधिकारी उसे पकड़ने पहुंचे, लेकिन इसकी भनक लगते ही वह थाने की गाड़ी लेकर भाग निकला। थाने की गाड़ी ले जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सकते में आ गए।
हालांकि, देर रात गाड़ी स्टेशन पर खड़ी मिल गई। एएसपी देहात योगेश्वर शर्मा का कहना है कि वह सोमवार को ही थाने में आमद देने आया था। वह कुछ भी नहीं ले गया। इस घटना के बाद आंतरी थाने में इस्पेक्टर डीबीएस तोमर की पोस्टिंग कर दी गई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि आरोपी थाने से एक पिस्टल भी ले गया है। उसके झांसी में पकड़े जाने की खबर है। शनिवार को एक युवक खुद को एसआई बताते हुए रविवार को थाने पहुंचा।



लंदन। यह ऐसी लव स्टोरी है, जहां प्यार और आपसी विश्वास के बीच दौलत हमेशा सौतन बनी खड़ी रही। 25 वर्षीय बेहद खूबसूरत डांसर यदि 54 साल के शादीशुदा अरबपति के साथ रहने को तैयार हो गई तो इसके पीछे कथिततौर पर 'धन का लालच' था। कुछ साल साथ रहने के बाद महिला का मन उचट गया और वह दूसरा साथी खोजने लगी। इंतजार था तो बस इसका कि कब वह रईस अपना एक बंगला उसके नाम कर दे। बहरहाल, साजिश की भनक जैसे ही प्रेमी को लगी, उसने उसकी हत्या कर दी।
यह कहानी है इंग्लैंड के अरबपति प्रॉपर्टी डेवलपर पीटर मॉर्गन की। मॉर्गन ने अपनी प्रेमिका जिओर्जिना सायमंड्स की हत्या करना कबूल लिया है। कोर्ट में केस चल रहा है।
एक बच्चे की मां सायमंड्स पहले डांसर थी और फिर कुछ समय हाईप्रोफाइल प्रॉस्टिट्यूट भी रहीं। पीटर की नजर उस पर पड़ी तो उसने उसे अपना पर्सनल एस्कॉर्ट बना लिया और इसके ऐवज में £10,000 तक की भारी-भरकम सैलरी भी दी। जल्द ही करीबियां बढ़ गईं।
इसके बाद पीटर ने सायमंड्स पर अपनी दौलत लूटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तीन साल के साथ में उन्होंने सायमंड्स को कई महंगे गिफ्ट दिए। स्पा, घुड़सवारी और फैशनेबल होटल में ठहरने के उसके शौक पूरे किए।
हालांकि एक दिन पीटर को अपनी प्रेमिका की वफादारी पर कुछ शक हुआ। उन्होंने सायमंड्स के फोन में एक सीक्रेट डिवाइस लगा दी और उसके फोन कॉल्स सुनने लगा।
कोर्ट को दी गई जानकारी के मुताबिक, पीटर ने सुना कि सायमंड्स पराए मर्द से बात कर रही थी। वह पीटर को छोड़ने की बात कह रही थी। इंतजार था कि वह अपना एक बंगला उसके नाम कर दे।
इसके बाद पीटर आपे से बाहर हो गए। उन्होंने सायमंड्स की हत्या कर दी और लाश ठिकाने लगाने के लिए अपने फॉर्महाउस पर ले गया। साइमंड्स का मोबाइल पीटर की कार में मिला तो पुलिस ने पूछताछ की। उसने अपराध कबूल लिया है। हालांकि उसका कहना है कि वह अब भी सायमंड्स को बहुत प्यार करता है।

नीमच की अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में घटना के 22 दिन बाद आरोपी आकाश बैस पकड़ा गया। आकाश के पास अर्चना की आपत्तिजनक फोटो था, जिसके कारण वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

इसी के बाद अर्चना ने 4 नवंबर को घर में फांसी लगा ली थी। अर्चना ने 40 पेज के सुसाइड नोट में मौत के लिए आकाश बैस को जिम्मेदार ठहराते हुए अपना दर्द बयां किया था। पढ़ें, 40 पेज की डायरी...

वह मां को परेशान करता था- बेटा
अर्चना के बड़े बेटे दक्ष का कहना है आकाश मेरी मां को दिनभर परेशान करता था। आखिर, मेरी मां ने उसका क्या बिगाड़ा था जो उसने ऐसा किया। मां की बहुत याद आ रही है। आकाश के कारण ही मां हम लोगों को छोड़कर दुनिया से चली गई। उसने मेरे छोटे भाई को भी मारा था। उसे तो फांसी ही होनी चाहिए।
आकाश को मेरे हवाले कर दो- पति
अर्चना के पति मनोज शर्मा का कहना है कि दो साल से कैसे जी रहा हूं यह मैं ही जानता हूं। मैं रोज मरता हूं और रोज जीता हूं। बच्चे बिना मां के हो गए। उन्हें लेकर बहुत परेशान हूं। आकाश ने मेरी पत्नी के साथ बहुत गलत किया। मेरी पत्नी को इंसाफ नहीं मिला। आज वो हमसे दूर हो गई। पुलिस अगर उसे कड़ी सजा नहीं दिलवा सकती है तो उसे मेरे हवाले कर दे।

मेरी बेटी मुझे बता देती तो मैं उसे बचा लेता- पिता
अर्चना के पिता शरदकुमार दुबे का कहना है मेरी बेटी बिना गलती की शिकार हुई है। उसकी गलती होती तो मैं इसको हजम कर लेता। अर्चना बहुत मेहनती थी। वह रात-रात तक कपड़े सिलती रहती थी। आकाश ने गलत किया। मेरी बच्ची मुझे मामला बता देती तो मैं उसे बचा लेता।

आकाश दिन में घर आकर करता था परेशान- सास
सास गायत्री बाई कहती हैं मैं रात में सो नहीं पा रही हूं। बच्चों के चेहरे देखने की हिम्मत नहीं होती। उनके सिर से मां का साया उठ गया। आकाश ने मेरा घर उजाड़ दिया। वह दिन में घर आ जाता था और परेशान करता था। पहले न्याय मिल जाता तो आज मेरी बहू मेरे साथ हाेती। उसने हारकर फांसी लगा ली।

सुसाइड नोट में काफी गंभीर आरोप हैं, उसी आधार पर दर्ज किया केस
एएसपी राकेश सगर ने बताया सुसाइड नोट में काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उसके आधार पर ही अाकाश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। शुक्रवार को वह कहीं जाने की तैयारी कर रहा था तभी उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। 


मुंबई. टीवी सीरियल बालिका वधु की सुगणा उर्फ विभा आनंद वैसे तो अपने सिंपल लुक्स के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इन दिनों विभा सोशल मीडिया पर अपने हॉट अवतार को लेकर छाई हुई हैं। विभा ने हाल ही में अपने इंस्ट्राग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वो काफी हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
टीवी सीरियल बालिका वधु में विभा ने लीड रोल कैरेक्टर जगिया की सिस्टर का रोल प्ले किया है। जिसमें उनका नाम सुगणा था, और आखिरी बार विभा बेगुसराय सीरियल में नजर आईं थीं, जिसमें श्वेता तिवारी भी लीड रोल में थीं।
इन सीरियल्स में किया काम
विभा ने अपनी पहचान टीवी सीरियल्स से ही बनाई है। विभा बालिया वधु के अलावा, क्राइम पेट्रोल, महाभारत, ये है आशिकी, कैसी ये यारियां, संस्कार लक्ष्मी, श्री, सुख बाय चांस जैसे कई टीवी सीरियल में लीड रोल प्ले कर चुकी हैं।
इस फिल्म में किया काम
विभा डेली सोप के साथ फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं। विभा साल 2010 में फिल्म 'इसी लाइफ में' नजर आईं थीं।


आगरा.जहां नोटबंदी के फैसले से कई लोग परेशान हैं, वहीं आगरा के एक शख्‍स के अकाउंट में 99.99 करोड़ रुपए प‍हुंचने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से पूरा परिवार घबराया हुआ है और रात भर सो नहीं सका है। बुधवार को वे इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को देंगे। क्‍या है पूरा मामला...?
- आगरा की मंडी समिति के पास सुमित नगर में रहने वाले ओंकार प्रसाद तिवारी के बेटे संदीप रुद्रपुर में एक कंपनी में वर्कर हैं।
- संदीप ने करीब 6 साल पहले बिचपुरी से पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा किया था। उन्‍होंने उस समय एसबीआई की बिचपुरी शाखा में अपना अकाउंट खुलवाया था।
- संदीप 24 नवंबर को छुट्टी लेकर घर आए हुए हैं। मंगलवार की शाम जब वो ट्रांसयमुना कॉलोनी स्थित एसबीआई के एटीएम पहुंचे तो वहां कैश नहीं था। 
- लेकिन जब उन्होंने अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया तो उनके होश उड़ गए। अकाउंट में 99 करोड़ 99 लाख 91 हजार 735 रुपए बैलेंस की स्लिप निकली। 
- उन्‍हें लगा कि ये डिटेल गलत होगी तो वो दूसरे एटीएम गए और वहां बैलेंस चेक किया, लेकिन यहां भी उतनी ही बैलेंस शो हो रहा था।
अकाउंट में होने चाहिए थे 8 हजार रुपए
- संदीप ने घर पहुंचकर पूरी बात परिजनों को बताई तो वे भी घबरा गए। उन्होंने अपने पड़ोसियों इस बारे में बताया। 
- इसके बाद दोबारा वे एसबीआई के एटीएम पर बैलेंस चेक करने गए, लेकिन बैलेंस उतना ही दिखा रहा था। 
- संदीप तिवारी ने बताया कि उनके खाते में करीब 8 हजार रुपए होने चाहिए थे, लेकिन पता नहीं कैसे इतनी रकम जमा हो गई है। 
- उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। इस चक्‍कर में हम पूरी रात सो नहीं सके।
- बुधवार को हम बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे। घटना के बाद से पूरा परिवार घबराया हुआ है।
जब टैक्‍सी ड्राइवर के अकाउंट में आ गए 10 हजार करोड़
- इसके पहले पंजाब के बरनाला में एक टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में पहले 9805 करोड़ और फिर 999 करोड़ (कुल 10804 करोड़) रुपए डाल दिए गए थे। 
- रोज 500 रुपए कमाने वाला पंजाब के बरनाला का टैक्सी ड्राइवर बलविंदर सिंह मोबाइल पर बैंक बैलेंस का मैसेज पढ़कर इतना परेशान हो गया कि वो सीधे इनकम टैक्स ऑफिस पहुंच गया। 
- उसने अफसरों से कहा- सर, मेरे अकाउंट में अरबों रुपए पता नहीं कहां से आ गए। तुम मुझे जेल मत भेज देना। प्लीज तुम इसकी जांच कराओ। 
- हालांकि, इसके बाद जैसे ही बैंक अफसरों को इस बारे में पता चला, उन्होंने ड्राइवर का अकाउंट ब्लॉक कर नया अकाउंट खोल दिया और नई पासबुक जारी कर दी। 
- बलविंदर ने बताया कि उसके स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के अकाउंट में सिर्फ 2800 रुपए थे, लेकिन जब वो 5 नवंबर को बैंक पहुंचा तो वहां हड़कंप मच गया और उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया।
- बलविंदर हैरान तब रह गया, जब 19 नवंबर को एक दूसरे मैसेज में बैलेंस 999 करोड़ दिखा। इसके बाद वह इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचा 
- बाद में पता चला कि अकाउंटेंट से गलती से वाउचर पर अमाउंट की जगह अकाउंट नंबर पड़ गया और ये पूरा मामला हो गया।
मजदूर के अकाउंट में डेबिट हुए 99 अरब रुपए
- इसी महीने मध्य प्रदेश के उज्जैन में मजदूरी कर परिवार चलाने वाले अंबाराम के अकांउट में 99 अरब रुपए डेबिट हो गए थे। इसके बाद बैंक ने उसका अकाउंट सीज कर दिया था।
- मामले का खुलासा तब हुआ जब उसकी बेटी की कॉलेज फीस जमा करने के लिए मजदूर रुपए निकालने पहुंचा।
- यहां भी बाद में बैंक की ओर से कहा गया कि टेक्निकल फॉल्‍ट की वजह से ऐसा हुआ।
कानपुर की उर्मिला ने बिल गेट्स को भी छोड़ दिया पीछे
- बीते साल जुलाई 2015 में एक झटके में कानपुर की उर्मिला यादव बिल ग्रेट्स से भी अमीर हो गई थीं।
- दरअसल, उन्‍होंने पिछले साल जून महीने में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (UPSIDC) ब्रांच में 1000 रुपए में खाता खुलवाया था।
- 29 जुलाई को वो अपनी पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंची थीं। पासबुक में एंट्री के बाद उनके सेविंग अकाउंट में 9 लाख 57 हजार करोड़ रुपए जमा दिखा रहे थे।
- इतनी बड़ी रकम देख वह हैरान हो गईं और थोड़ी देर तक बैंक में ही बैठ गईं। इसकी जानकारी जब उन्‍होंने बैंक अफसरों को दी तो उनके भी होश उड़ गए।
- बाद में पता चला कि ये नंबर उर्मिला के पासबुक में मिस प्रिंट हुआ था। उनके खाते में महज 2 हजार रुपए थे।


मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की वाइफ अमृता फडणवीस अपने नए वीडियो सांग को लेकर फिर एक बार सुर्खियों में हैं। इसमें वे अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। इस वीडियो में अमृता ने जो ड्रेस पहना है उसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है। क्या खास है इस वीडियो में ..
- मंगलवार को मुंबई के ओपेरा हाउस में अमिताभ और अमृता ने यह वीडियो शूट किया। इसे निर्देशक अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।
- रेड कलर की वन-पीस ड्रेस में हाई हील के साथ अमृता इस तस्वीर में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इस विडियो सॉन्ग का टाइटल है 'फिर से'।
- वीडियो में अमिताभ ने सफेद शर्ट और पीली जैकेट पहनी हुई है। इसमें अमिताभ और अमृता के बीच कुछ संवाद भी हैं।
- इसमें दिखाया गया है कि अमृता उस आर्ट स्कूल में ऐडमिशन लेना चाहती हैं और जो अमिताभ चलाते हैं।
- वीडियो में अमृता अमिताभ का हाथ पकड़कर डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में अमृता की आवाज
- इसमें अमृता ने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी आवाज भी दी है। इससे पहले अमृता 'जय गंगाजल' फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी हैं।
- डायरेक्टर अहमद खान का कहना है कि "अमृता अच्छी सिंगर ही नहीं, खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा भी हैं। ओपेरा हाउस में शूटिंग के दौरान हमें बहुत सजग रहना पड़ा, क्योंकि हमारे चारों ओर महंगी कलाकृतियां रखी हुई थीं।"
- मंगलवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुई गाने की शूटिंग देर शाम तक चली। इस वीडियो को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
- अमृता ने गोपीनाथ मुंडे की बायोपिक मराठी फिल्म 'संघर्ष यात्रा' से सिंगिंग डेब्यू किया था।
क्लासिकल सिंगर हैं अमृता
- वे एक्सिस बैंक में वाइस प्रेसीडेंट रही हैं। अमृता फडणवीस क्लासिकल सिंगर भी हैं।
- अमृता नागपुर के मशहूर गायनों डॉ. चारु रानाडे और अाई स्पेशलिस्ट डॉ. शरद रानाडे की बेटी हैं।
- 1979 में पैदा हुई अमृता की शादी 2005 में देवेंद्र फडणवीस से हुई। दोनों की एक बेटी दिविजा हैं। 
- वे एक्सिस बैंक में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और नागपुर में बिजनेस ब्रांच के हेड के तौर पर पोस्टेड रही हैं।
- उन्होंने बताया कि बच्चियों को एजुकेशन का मैसेज देने के लिए वे रैम्प पर गईं। यह एक नया तरीका है अपनी बात पहुंचाने का।
- उनका कहना है कि हो सकता है कि मेरे इस इनिशिएटिव से यंगस्टर्स हैंडलूम खरीदने के लिए आगे आएं।
दिलचस्प है इनकी प्रेम कहानी
- देवेंद्र और अमृता का दोस्ती से लेकर शादी तक का सफर भी बेहद दिलचस्प है। देवेंद्र को एक्ट्रेस काजोल बेहद पसंद हैं।
- देवेंद्र के करीबी शैलेश जोगलेकर बताते हैं कि देवेंद्र और अमृता की मुलाकात उनके घर पर हुई थी।
- देवेंद्र और अमृता ने पहली मुलाकात में सिर्फ एक घंटे की चर्चा के बाद शादी का फैसला लिया था।
- जब वे अमृता से पहली बार मिले तो बोले, तुम काजोल जैसी दिखती हो और उन्होंने अमृता को प्रपोज किया था।
- उनकी शादी नागपुर में सुर्खियां बना था। नागपुर में हुई दोनों की शादी में सैकड़ों झुग्गीवासियों को बुलाया गया था।



धोनी की बेटी जीवा इन दिनों अपनी मां साक्षी के साथ फोटोशूट करा रही हैं। 10 महीने की जीवा का एक फोटो सोशल मीडिया पर छा गया है जिसमें वो अपने पापा की फेवरेट सुपरबाइक पर सवार हैं। नन्हीं जीवा इस फोटो बहुत ही क्यूट लग रही हैं। जीवा का ये फोटोशूट दिल्ली का एक जानामाना स्टूडियो कर रहा है। फोटोशूट के बाद धोनी की वाइफ साक्षी ने कुछ फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए।वर्ल्डकप के वक्त लिया था जन्म...
- साक्षी और एमएस धोनी की बेटी जीवा 6 फरवरी 2015 को पैदा हुई ।
- उस वक्त धोनी ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वर्ल्डकप में टीम इंडिया को लीड कर रहे थे।
- बेटी के पैदा होने के खास पल धोनी वर्ल्डकप छोड़ कर नहीं जा सकते थे।
- आखिर में वर्ल्डकप खत्म होने के बाद भारत लौटकर वे अपनी बेटी से पहली बार मिले थे।


मुंबई। गुरुवार रात मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी भांजी इशिता सलगांवकर की शादी से पहले एक ग्रैंड पार्टी रखी। 'एंटीलिया' में हुई इस पार्टी में बॉलीवुड के अलावा खेल जगत, पॉलिटिक्स और उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने खींचा तो वो रही रणवीर और दीपिका की जोड़ी। दरअसल दोनों पार्टी के दौरान एक ही कार से आए और पूरे समय एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे। अंबानी की पार्टी में पहुंचे ये सेलेब्स...

मुकेश और नीता अंबानी की इस पार्टी में उनके छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना भी पहुंचीं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान पत्नी किरण के साथ, जैकी श्रॉफ, अभिषेक-ऐश्वर्या, सोनाली बेंद्रे व पति गोल्डी बहल, सानिया मिर्जा, लारा दत्ता, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, आलिया भट्ट, सचिन तेंडुलकर, रवि शास्त्री, कुमारमंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, प्रफुल्ल पटेल जैसी जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।

बता दें कि इशिता मशहूर बिजनेसमैन दत्ताराज सलगांवकर और दीप्ती सलगांवकर की बेटी हैं। दीप्ती फेमस बिजनेसमैन धीरुभाई अंबानी की बेटी हैं। वहीं नीशल मोदी, जिनसे इशिता की शादी हो रही है वो कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई हैं। खबरों के मुताबिक, इशिता और नीशल की शादी 4 दिसंबर को गोवा में होगी। शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।


मुंबई:अथिया के बाद सुनील शेट्टी के बेटे अहान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। जल्द ही वे फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, ऑनस्क्रीन वे किसके साथ रोमांस करेंगे यह तो अभी तय नहीं है। लेकिन उनका ऑफस्क्रीन रोमांस पहले से ही सुर्खियों बटोर चुका है। बता दें, अहान पिछले कई सालों से तानिया श्रॉफ को डेट कर रहे हैं। कौन हैं तानिया...
20 वर्षीय अहान और तानिया की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी। जयदेव श्रॉफ और रोमिला की बेटी तानिया, अहान के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। पिक्चर्स में ये पार्टी, जिमिंग, आउटिंग के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे हैं।
ब्रेकअप के बाद फिर हुआ पैकअप!
लंबी रिलेशनशिप के बाद खबरें आई कि अगस्त 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स​ के मुताबिक दोनों अब भी साथ हैं। एक और अहान अब अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। वहीं, तानिया अपनी लाइफ एन्जॉय करने में बिजी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई हॉट पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें वे बिकिनी अवतार में दोस्तों के साथ Chill करती दिख रही हैं।




मुंबई: पिछले 16 महीने से यह सवाल लोगों को परेशान कर रहा है कि आखिर 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ शायद इसके जवाब के लिए दर्शकों को 14 अप्रैल, 2017 तक का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, 'बाहुबली' के टीम के कुछ मेंबर्स को इसका जवाब पहले से पता है। लेकिन अब फिल्म की टीम के अलावा I&B मिनिस्टर राजवर्धन राठौर भी इसका जवाब जानते हैं। डायरेक्टर ने शेयर किया क्लाइमेक्स...
47वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे यूनियन मिनिस्टर राठौर ने इस बात को कबूला कि डायरेक्टर एसएस राजामौली ने उनके साथ 'बाहुबली' का क्लाइमैक्स शेयर किया। राजामौली को धन्यवाद देते हुए राठौर ने बताया, "इतनी शानदार फिल्म बनाने और कटप्पा ने बाहुबली को क्या मारा यह बताने के लिए शुक्रिया। इसमें सरप्राइज वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने मुझे इसलिए बताया क्योंकि सरकार को सबकुछ पता होना चाहिए और सरकार बातों को सीक्रेट रखना जानती है।" बता दें, गोवा में ऑर्गनाइज इस फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट राजामौली पहुंचे थे।
क्यों चर्चा में रही 'बाहुबली'?
10 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई 'बाहुबली' के पहले पार्ट ने कमाई के साथ लोगों के बीच एक सवाल छोड़ा था। इसके साथ ही पिछले दिनों इसे पिछले साल की बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। मूवी रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल ट्रेन्ड हुआ था कि आखिर बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? फिल्म के आखिर में इसका जवाब नहीं दिया गया था। यह कहा गया था कि 2017 में फिल्म के सीक्वल में इसका जवाब मिलेगा।
अगले साल रिलीज होगी 'बाहुबली 2'
एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही 'बाहुबली 2' अगले साल 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इसका 80% काम पूरा हो चुका है। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अमीषा शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्याराज अहम भूमिका में नजर आएंगे।



सूर्य उत्तरायण में आने वाला है। मकर संक्रांति, यानी 14 जनवरी को। दो महीने बचे हैं। फिर क्या होगा? काले पैसे पर बड़ा खुलासा होगा। राम जेठमलानी इसी सिलसिले में आजकल धड़ाधड़ विदेश यात्राएं कर रहे हैं।
जारी है ट्रैक-टू
यूपी चुनाव के साथ-साथ क्या बदलेगा? जवाब है, पाकिस्तान भी बदलेगा। क्योंकि तब तक वहां नए सेनाध्यक्ष को लेकर झंझट सुलझ चुका होगा। सीमा पर युद्ध जैसे हालात के बावजूद ट्रैक-टू बातचीत जारी है, और उसमें पाकिस्तान की तरफ से संदेश यह आया है कि वह सचिव स्तर की बातचीत चाहता है। ट्रैक-टू बातचीत कारगिल युद्ध के दौरान भी जारी रही थी। अब अजित डोवाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कह दिया है कि बात होगी, तो आतंकवाद पर भी करनी पड़ेगी। पाकिस्तान इसके लिए राजी है, लेकिन उसका कहना है कि वह हुर्रियत को छोड़ नहीं सकता है। भारत का कहना है कि उसे छोड़ना ही होगा। पाकिस्तान ने यूपी चुनाव के बाद बात करने की इच्छा जताई है।
मोदी के सुमंत!
विजय चौथाईवाले का जिक्र हम आपसे पहले भी कर चुके हैं। बीजेपी के विदेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष। बहुत योग्य और उतने ही सक्रिय। अशोका रोड दफ्तर में बैठते हैं। मोदी के विदेश दौरों की सफलता के पीछे उन्हीं की मेहनत को जिम्मेदार माना जाता है। हाल ही में उन्होंने सिंगापुर में एक सम्मेलन किया है और अब आगे लंदन और यूरोपीय यूनियन में सम्मेलन होने हैं। विदेश मामलों को लेकर मोदी की नीति यह है कि घरेलू स्थितियां विदेशी निवेश में बाधा नहीं बननी चाहिए। हालांकि पाकिस्तान प्रायोजित प्रचार इसमें बाधा बनता है।
ममता के वीटो
वैसे मोदी की नीतियों को लेकर जितनी आशंका ममता बनर्जी के मन में रहती है, उसका कोई जवाब नहीं है। राजनाथ सिंह देश भर के पुलिसकर्मियों को दीवाली का बधाई संदेश भिजवाना चाहते थे। लेकिन ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे का हवाला देकर इस पर ब्रेक लगा दिया। इसी तरह जब प्रधानमंत्री कार्यालय देश भर के पुलिस वालों का मोबाइल नंबर चाहता था, तब भी ममता ने वीटो कर दिया था।
ब्रिटेन का टाटा कनेक्शन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भारत यात्रा, जो उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा है, उसका पहलू एक टाटा भी है। दरअसल टाटा स्टील का ब्रिटेन का कारोबार गहरे संकट में है। घाटे के कारण मिस्त्री उसे बंद करना चाहते थे। लेकिन उसमें 30 हजार लोग काम करते हैं, टाटा ने कारोबार बंद किया, तो ब्रिटेन के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी। ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में रतन टाटा को नाइटहुड से भी नवाजा था।
सियाराम के नाम
नेपाल भारत का पड़ोसी और तीर्थ ही नहीं, भगवान राम की ससुराल भी है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में अपनी नेपाल यात्रा के दौरान मधेसी असंतोष के सवाल को मिथिला और अवध के संबंधों का हवाला देकर बहुत कारगर ढंग से शांत किया।
गांगुली गुगली
पश्चिम बंगाल में गांगुली गुगली का खेल जारी है। बीजेपी रूपा गांगुली को अपने साथ ले आई, तो अब सौरव गांगुली हाल ही में बीरभूम जिले में टीएमसी की एक रैली में शामिल हुए, हालांकि वह किसी खेल संघ की रैली थी, लेकिन थी टीएमसी की ही। सौरव गांगुली को अपने साथ लाने में सीपीएम और बीजेपी नाकाम रह चुके हैं, शायद ममता सफल रहें।
टप्पा इधर और टर्न उधर
एक गुगली शशि थरूर ने भी फेंकी है। थरूर भारत में ब्रिटिश राज पर एक किताब लिख रहे हैं। थरूर ने चतुराई से इसमें एम.जे.अकबर द्वारा लिखी गई नेहरू की जीवनी को उद्धृत किया है, जिसमें अकबर ने कहा है कि 1947 में विभाजन के लिए माउंटबेटन और जिन्ना ज्यादा उत्सुक थे, न कि नेहरू। अब टप्पा और टर्न यह है कि अकबर ने नेहरू की ये जीवनी तब लिखी थी, जब वो गांधी परिवार के नजदीक हुआ करते थे। अब वे मोदी के मंत्री हैं। देखना है कि क्या अकबर इसका कोई जवाब देते हैं।
अब यहां से कहां जाएं हम!
वाजपेयी सरकार के दौरान कांग्रेस और सीपीएम एकदूसरे को मेरे हमदम मेरे दोस्त कहने के लिए मजबूर हो गए थे। अब मोदी सरकार में बंगाल में दोस्ती और केरल में दुश्मनी वाले रिश्ते बने। आगे क्या होगा? पता नहीं। सीपीएम में प्रकाश करात कांग्रेस से संबंधों के खिलाफ हैं, लेकिन चुप हैं। सीताराम येचुरी संबंधों के पक्ष में हैं, लेकिन समस्या में हैं। हाल ही में सीताराम येचुरी की राहुल गांधी से मुलाकात भी हुई थी, लेकिन अब कांग्रेस ही सीपीएम से रिश्तों को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं है।
अमर सिंह का कोलकाता दौरा
जब यूपी में, या यूं कहें कि समाजवादी पार्टी में भरपूर समाजवाद आया हुआ था, तब उसके पुनर्समाजवादी महासचिव अमर सिंह कोलकाता में व्यस्त थे। कभी एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में, कभी एक क्रिकेटर से मुलाकात में, कभी सड़क किनारे कुल्फी खाने में, कभी गोलगप्पे उड़ाने में। राज क्या था? कोलकाता याद आ रहा था या लखनऊ से दूर रहना था?
लेकिन दो तो बनेंगे गवर्नर
मोदी सरकार पूर्व अफसरों को राज्यपाल के बजाए उप- राज्यपाल बनाने के पक्ष में ज्यादा है। लेकिन कुछ अपवाद हो सकते हैं। रॉ के पूर्व प्रमुख संजीव त्रिपाठी को कश्मीर का राज्यपाल बनाया जा सकता है। त्रिपाठी बीजेपी में पहले ही शामिल हो चुके हैं। सेना के एक पूर्व जनरल को भी राज्यपाल बनाया जा सकता है। जाट कोटे से।
साहब बहादुर से रायबहादुर
सूचना-प्रसारण विभाग के पूर्व मंत्रियों और पूर्व सचिवों से कहा जा रहा है कि वे मंत्रालय के कामकाज पर अपनी राय सरकार को दें। केन्द्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू इसकी पहल शुरू करने वाले हैं।






इंडियन फैमिली में वेडिंग सेरेमनी काफी इम्पॉर्टेंट होते हैं। हर कोई अपनी लिमिट्स से बढ़कर इस इवेंट को खास बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसी फोटोज कैद हो जाती हैं, जिन्हें देखकर या तो आप हैरान हो जाएंगे, या अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इंडियन वेडिंग्स में कैद हुईं कुछ फनी फोटोज। शादी के पहले ही पति को बता दी उसकी औकात...

कहते हैं कि भारतीय महिलाओं के लिए पति परमेश्वर होता है। लेकिन आज कल की लड़कियां इस बात पर कितना यकीन करती हैं, जरा इस फोटो में ही देख लीजिए। होने वाली बीवी की सहेलियों के आते ही बेचारे लड़के को स्टेज के किनारे खड़ा करवा दिया गया। उसके चेहरे के भाव देखकर आप उसके दुख का अंदाजा लगा सकते हैं।

मुंबई: कल्याण से इराक जाकर आईएसआईएस में शामिल हुए अमन तांडेल नाम के शख्स की मौत हो गई है। उसके परिजनों के पास एक अज्ञात फोन आया था, जिसमें उसकी मौत की खबर दी गई थी। गौरतलब है कि पिछले साल अमन ने एक वीडियो जारी कर इंडिया पर हमले की चेतावनी दी थी। लड़ते हुए मारा गया अमन...
- इस वीडियो में अमन ने खुद को आईएसआईएस के आतंकी के रूप में पेश करते हुए भारत पर बड़े हमले की चेतावनी दी थी।
- तुर्की से इंटरनेट के जरिए अमन के घर वालों को फोन आया कि तांडेल आईएस के लिए लड़ते हुए मारा गया है।
- बताया जा रहा है कि अमन नईम सीरिया में आईएस के सरगना बगदादी के लिए लड़ते वक्त मारा गया।
- साल 2014 में कल्याण के बैल बजार इलाके का रहने वाला अमन तांडेल अपने तीन दोस्तों के साथ इराक और सीरिया में जाकर इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस में शामिल होने चला गया था।
आतंक की ट्रेनिंग के बाद मिला नया नाम
- 22 साल के अमन तांडेल के साथ अरीब मजीद, शहीम टंकी और फहाद शेख भी इराक में आईएस में शामिल हुए थे।
- आतंक की ट्रेनिंग के बाद अमन तांडेल को नया नाम दिया गया। तांडेल को अबु उमर अल हिंदी कहकर पुकारा जाता था।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन तांडेल को आईएस के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में तैनात किया गया था।
- अमन के बाकी तीन साथियों में से एक अरीब मजीद आईएस छोड़कर भारत वापस आ गया था लेकिन बाकी तीनों वहीं रहे।
- अरीब मजीद ने ही अपने दोस्तों और आईएस में शामिल होने की अपनी पूरी दास्तां राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को बताई थी।




जैसे की भारत की जनता पहले से ही परेशान है लोग अपने काम काज छोड़ कर पुरे पुरे दिन लाइन लगा कर बैंक में दिख रहे है वही दूसरी काले धन वाले भी बहुत कंफ्यूज है उन्हें कुछ समाज नहीं आ रहा और वो अपने काले धन को वाइट करने के लिए तरह तरह के हथकंडे लगा रहे है और दूसरी तरफ कुछ लोगो ने इन्हें भी बिज़नेस बना रखा है

लोग धड्डले से लोगो की ब्लैक मनी को २३-३० % या उस से भी ज्यादा में नयी करेंसी के रूप में एक्सचेंज कर के दे रहे है और इस नोट बन की मुहीम का गलत फायदा उठा रहे है

इस में बैंक भी पीछे नहीं है कई बैंक के अफसर और कही कही तो पुरे बैंक भी अपने VIP कस्टमर्स के लिए बिंदास हेल्प कर रहे है . छोटे शहरो में तो बैंक इस काम को पुरे धड्ड्ले से कर रहे है और कुछ को.आप.बैंक भी इस जुगाड़ लगाने में शामिल है

हर दिन कही न कही नोट पकडे जा रहे है और इस कारन मोदी सरकार ने एक और नीति बनायीं है जो १ दिसम्बर से लागू होने जा रही है इस नीति के द्वारा आप अगर सेविंग अकाउंट होल्डर है या फिर धन जान योजना अकाउंट होल्डर है तो आप पुरे महीने में सिर्फ एक बार ही डिपाजिट कर पाएंगे

आपके पास जितने भी पुराने पैसे हो वो आपको एक ही बार में डिपाजिट कर देने है उसके बाद आप दूसरी बार बैंक में पुराने नोट जमा नहीं कर पाओगे

मोदी सरकार का ये फैसला देश में हो रहे गोरखधंधे को लेकर लिए गया है ताकि ब्लैक मनी वालो को कोई और विकल्प न रहे और वो कानूनी तौर पर अपने पैसे सरेंडर कर दे और ये पैसे देश के हिट में हो और इसका फायदा देश के गरीब जान कल्याण स्कीम में हो सके 


मुंबई: लंबे कोल्डवॉर के बाद सलमान खान और शाहरुख खान अब दोस्त बन गए हैं। अक्सर इन्हें पार्टीज या इवेंट्स में साथ देखा जा रहा है। पिछले दिनों कोल्डप्ले बैंड के ऑनर में शाहरुख के मन्नत में रखी गई पार्टी में सलमान गेस्ट बने गए। अब सलमान द्वारा होस्ट की गई पार्टी में शाहरुख शामिल हुए।4 घंटे तक गैलेक्सी अपार्टमेंट में रुके शाहरुख...
सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में रखी गई पार्टी में शाहरुख ने रात 12 बजे एंट्री की, वे तड़के 4 बजे तक उनके घर पार्टी एन्जॉय करते रहे। शाहरुख को सलमान ने See-off किया। कार में बैठने से पहले शाहरुख ने सलमान को गले भी लगाया। बता दें, इन दिनों सलमान डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' और रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में बिजी हैं। वहीं, शाहरुख फिल्म 'रईस' के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में व्यस्त हैं।
ये सेलेब्स भी पार्टी में हुए शामिल

शाहरुख के अलावा सलमान की पार्टी में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंगिंग, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला शामिल हुए। सलमान के दोनों भाई सोहेल-अरबाज, भतीजे निर्वाण-अरहान के साथ उनकी बहन-बहनोई अलविरा खान-अतुल अग्निहोत्री को भी घर के बाहर देखा गया।



मुंबई.राधिका आप्टे की कुछ फोटोज मीडिया में आई हैं, जिनमें वे शॉवर के नीचे न्यूड नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी बॉडी को प्लास्टिक के एक पर्दे से ढंका हुआ है। ये फोटोज राधिका की अपकमिंग फिल्म 'बम्बईरिया' के सीन की हैं, जिसमें वे मेघना नाम की पब्लिसिस्ट का रोल करने जा रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर माइकल ई वार्ड ने कन्फर्म किया है कि ये उनकी फिल्म के सीन हैं, जिन्हें उस वक्त के आसपास ही शूट किया गया था, जब अनुराग कश्यप की फिल्म 'मैडली' से राधिका की न्यूड क्लिप वायरल हुई थी। फिल्म की कहानी लीक्ड MMS पर ही बेस्ड...
माइकल के मुताबिक, जब अनुराग की फिल्म का वीडियो लीक हुआ तो वे डर गए थे कि अब उन्हें अपनी स्क्रिप्ट बदलनी पड़ सकती है। क्योंकि राधिका उस वीडियो के लीक होने से बहुत अपसेट थीं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। राधिका ने हिम्मत दिखाई और 'बम्बईरिया' के न्यूड सीन करने के लिए मान गईं। माइकल बताते हैं, "फिल्म में राधिका एक पब्लिसिस्ट के रोल में हैं। एक चोर उनका फोन खींच कर ले भागता है। वे उसका पीछा करती हैं, क्योंकि उसमें उनके नहाते हुए एक एमएमएस है। उन्हें डर रहता है कि अगर उनका वह एमएमएस लीक हो जाता है तो बॉलीवुड में उन्हें शर्मिंदा होना पड़ेगा।"
डायरेक्टर बोले- राधिका की रियल लाइफ को भुनाने की कोशिश नहीं
राधिका आप्टे पहले 'मैडली' और 'पार्च्ड' से अपने न्यूड सीन लीक होने की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं। इसी के बाद उनकी किसी फिल्म में लीक एमएमएस की थीम डाली गई है। हालांकि, डायरेक्टर माइकल का कहना है कि वे राधिका कि रियल लाइफ को भुनाने की कोशिश नहीं कर रहे। उनके मुताबिक, इन सीन्स के बारे में राधिका पहले से ही सब जानती थीं।






स्पोर्ट्स डेस्क.ब्राजिल में प्लेन क्रेश की खबर ने पूरी दुनिया को हिला कर रखा दिया है। इस प्लेन में ब्राजील के चेपेकोन्‍से क्लब की फुटबॉल टीम के प्लेयर्स सवार थे। ये पहला मामला नहीं है जब किसी स्पोर्ट्स प्लेयर्स को ले जाने वाले प्लने क्रेश हुआ हो। इतिहास में ऐसे कई दर्दनाक हादसे हुए हैं जिसमें प्लेन क्रेश में पूरी की पूरी टीम ने ही अपनी जान गंवा दी। आगे की स्लाइड्स में देखें 8 प्लेन क्रेश जिसमें जिसमें एक ही झटके में चली गई पूरी टीम की जान...


नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सांसदों और विधायकों से उनके खातों से हुए लेनेदेन की डिटेल मांगी है। पीएम ने संसद में बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में कहा कि बीजेपी के सभी सांसद-विधायक 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक उनके खातों से होने वाले लेनदेन का डिटेल पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह को सौंपें। यह डिटेल 1 जनवरी तक देने को कहा गया है। इधर मंगलवार को भी सदन की कार्यवाही बाधित हुई। 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा-राज्यसभा में विपक्ष हंगामा करने लगा। इसके बाद कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में क्या हुआ...
- संसदीय कार्य राज्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, "पीएम ने बैठक में सभी पार्टी नेताओं से कहा- हमारा काले धन के लिए संघर्ष है और जो इनकम टैक्स में संशोधन है वो गरीबों का कल्याण करने वाला है।"
- पीएम ने कहा, "देश को कैशलेस सोसायटी बनाना है, इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए।"
- वेकैया नायडू ने कहा, "आक्रोश रैली फ्लॉप थी। लोग उनके हंसी उड़ा रहे हैं। समझ नहीं आता विपक्ष बहस को क्यों राजी नहीं हो रहा।"
- बता दें कि विंटर सेशन की शुरुआत 16 नवंबर को हुई थी, लेकिन अब तक दोनों सदन में एक भी दिन सामान्य रूप से कार्यवाही नहीं चल सकी है।
- विपक्षी पार्टियां दोनों सदनों में नोटबंदी पर हंगामा कर रही हैं।
- राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा शुरू भी हो चुकी है, लेकिन विपक्ष पीएम की मौजूदगी की मांग कर रहा है।
- पिछल हफ्ते गुरुवार को नरेंद्र मोदी एक घंटे कि लिए सदन में पहुंचे थे, लेकिन विपक्ष चाहता है कि पूरी चर्चा के दौरान मोदी मौजूद रहें।
- वहीं, लोकसभा में अपोजिशन की मांग है कि चर्चा वोटिंग वाले नियम के तहत हो।
- सरकार का कहना है कि वे दोनों सदन में चर्चा को राजी है, लेकिन बिना किसी शर्त के। अरुण जेटली कह चुके हैं कि राज्यसभा में पीएम इस मुद्दे पर बयान भी देंगे।
सोमवार को संसद में क्या हुआ था
- सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ था। (पूरी कार्यवाही पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
- राज्यसभा में विपक्ष पीएम को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा।
- लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि चर्चा होने दीजिए। जरूरत पड़ी तो पीएम हस्तक्षेप करेंगे।




मुंबई: लव-बर्ड्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सोमवार रात मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक-साथ नजर आए। भले ही दोनों अपने रिलेशनशिप पर कोई भी कमेंट करने को तैयार नहीं है, लेकिन यह तो साफ है कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा गहरा है। बता दें, पिछले दिनों मुकेश अंबानी की पार्टी में हाथों में हाथ थामे नजर आए दीपिका-रणवीर वेकेशन के लिए दुबई रवाना हुए है। वहां दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ Esquire अवॉर्ड सेरेमनी भी अटेंड करेंगे। ऋतिक-कंगना भी एयरपोर्ट पर दिखे...
रणवीर-दीपिका के अलावा ऋतिक रोशन और कंगना रनोट को भी सोमवार रात एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया। यहां कंगना लॉन्ग जैकेट और ब्लैक ड्रेस लुक में काफी स्टनिंग लग रही थीं। इनके अलावा सनी लियोनी, वरुण धवन, सयामी खेर, अदनान सामी भी एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए।


मुंबई:रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' स्टारकास्ट के साथ भव्य बजट के चलते सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म 350 करोड़ में बन रही है। 2.0 के बजट के बारे में सुनकर बॉलीवुड के निर्माता भी हैरान हैं। उनकी नजर अब इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कारोबार पर है। ट्रेड एनालिस्ट अमूल मोहन बताते हैं, "जब साउथ इंडस्ट्री से 2.0 के 350 करोड़ बजट वाला बयान आया तो सब स्तब्ध थे। हम इसके छोटे से छोटे हिस्से के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, हॉलीवुड फिल्मों के आगे यह बजट कोई बड़ी बात नहीं है।" VFX के कारण बढ़ा बजट...

एक अन्य ट्रेड एनालिस्ट और एग्जीबिटर अक्षय राठी कहते हैं कि "2.0 इंडिया की सबसे महंगी फिल्म इसलिए है, क्योंकि इसमें महंगे VFX का इस्तेमाल हो रहा है। वे बेहद एडवांस हैं। साथ ही दूसरा बड़ा कारण रजनीकांत, अक्षय, एआर रहमान और निर्देशक शंकर का एकजुट होना है। इनकी फीस बहुत ज्यादा है। 'रोबोट' भी बड़े बजट की फिल्म थी, लेकिन इस बार अक्षय भी इसमें जुड़ गए। जिससे बजट में इजाफा होना स्वाभाविक है।"

2.0 के बजट बढ़ने के अहम कारण
- करीब 45 करोड़ एक फिल्म के लेने वाले अक्षय ने बजट में इजाफा किया। वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं। 
- स्टंट सीन को फिल्माने के लिए कई इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर और एक्सपर्ट को हायर किया गया है। फिल्म के क्लाइमैक्स में फिल्माया रजनीकांत-अक्षय का फाइट सीन का खर्च 20 करोड़ रुपए है। 
- अक्षय के मेकअप में तीन घंटे का समय लगता है। साथ ही उसे उतारने में एक घंटा खर्च होता है। इसका खर्च चार करोड़ रुपए है। अक्षय डॉ. रिचर्ड की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलत एक्सपेरिमेंट के कारण कौआ बन गए हैं। उनका ड्रास्टिक मेक-ओवर हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट सीन फुट करते हैं। 
- पिछले हफ्ते मुंबई में एक इवेंट में रजनीकांत और अक्षय का फर्स्ट लुक जारी हुआ। इस इवेंट का खर्च करीब छह करोड़ रुपए था। प्रोड्यूसर्स ने फिल्म प्रमोशन के लिए भी 40 करोड़ रुपए का बजट रखा है।



नई दिल्ली. भारतीयों के विदेशी बैंकों में जमा काले धन का पता लगाने का काम मोदी सरकार ने तेज कर दिया है। हाल के कुछ महीनों में स्विटजरलैंड को 20 रिक्वेस्ट भेजकर सरकार ने कुछ खास भारतीयों के अकाउंट्स की जानकारी मांगी है। नवंबर में अब तक सरकार को 5 नामों की जानकारी मिल चुकी है। इन लोगों पर नजर....
- जानकारी के मुताबिक, भारत ने जिन लोगों की जानकारी मांगी है उनमें तीन लिस्टेड कंपनियां हैं। इसके अलावा एक रियल एस्टेट कंपनी का पूर्व सीईओ, दिल्ली में रहने वाले पूर्व ब्यूरोक्रेट की पत्नी, दुबई में बस चुका इन्वेस्टमेंट बैंकर, एक भगोड़ा कारोबारी-उसकी पत्नी और यूएई की कंपनी शामिल हैं। 
- कुछ गुजराती बिजनेसमैन भी इसी लिस्ट में शामिल हैं जो अब विदेश में रह रहे हैं और ट्रेडिंग से जुड़े हैं। 
- शक है कि इन लोगों ने पनामा और ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स में कंपनियां लिस्टेड कराईं और फिर स्विस बैंकों में अकाउंट्स ओपन किए। 

एक्सचेंज की जाएंगी इन्फॉर्मेशन
- भारत ने स्विटजरलैंड से ‘एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंस’ की रिक्वेस्ट की है। इसमें अकाउंट होल्डर के बारे में इन्फॉर्मेशन मांगी जाती है। स्विस रूल्स के मुताबिक, अकाउंट होल्डर से इस बारे में पूछताछ की जाती है। अगर उसके जवाब सही नहीं होते तो इसकी जानकारी संबंधित देश को दे दी जाती है। 
- पिछले हफ्ते ही भारत और स्विटजरलैंड ने एक करार पर दस्तखत किए हैं। इससे दोनों देश सितंबर 2018 के बाद सभी अकाउंट की इन्फॉर्मेशन शेयर की जा सकेगी। 
- बता दें कि पहले भी स्विटजरलैंड भारत को कुछ लोगों की जानकारी दे चुका है। इन सूचनाओं पर टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी ने कार्रवाई भी की है। 
- नवंबर में अब तक पांच अकाउंट होल्डर की जानकारी भारत को मिल चुकी है। वहीं, जून से अब तक यह आंकड़ा 20 हो चुका है। 
- बता दें कि स्विटजरलैंड के बैंक लंबे वक्त तक कथित तौर पर ब्लैकमनी छुपाने के सेफ हेवन्स के तौर पर जाने जाते थे। लेकिन दुनिया के कई देशों ने स्विस सरकार पर दबाव डाला। इसके बाद से स्विस सरकार ने कानूनों में ढील दी और अब काफी जानकारी इन बैंकों की सामने आने लगी है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget