मिनिस्टर की टॉपलेस फोटोज हुईं VIRAL, बॉस से रिलेशन की भी अफवाह

यूक्रेन की एक मिनिस्टर की सेमी नेकेड फोटो वायरल हो रही है। 24 साल की अनस्तासिया दीवा ने हाल ही देश की डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर का पद संभाला है। इतनी कम उम्र में मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभालने को लेकर दीवा पहले से ही लोगों के निशाने पर हैं। इसके साथ ही इनकी बॉस से अफेयर को लेकर भी अफवाहें उड़ी थीं। 24 की उम्र में 10 साल का अनुभव...



- दीवा इस वक्त डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर के तौर पर देश की सबसे युवा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
- इसके बाद भी सोशल मीडिया से उनकी नेकेड और टॉपलेस फोटोज अभी हटाई नहीं गई हैं।
- इसके साथ ही दीवा की देश के इंटीरियर मिनिस्टर आर्सेन अवाकोव से अफेयर की भी खबरें थीं।
- 24 साल में मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभालने को लेकर
भी लोगों ने उनके काम पर सवाल उठाया था।
- लोगों का आरोप था कि उन्हें बिना जांचे-परखे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई।
- उनकी सीवी में लिखे 10 साल के अनुभव को भी झूठा बताया जा रहा है।
बचाव में उतरे 'बॉस'
- देश के इंटीरियर मिनिस्टर आर्सेन अवाकोव ने दीवा का बचाव किया है।
- उन्होंने दीवा की आलोचना करने वालों को उपदेश देने वाला और कट्टरपंथी बताया है।
- आर्सेन ने कहा कि ये दीवा की प्राइवेट फोटोज हैं, जो कॉलेज के दिनों में ली गई हैं।
- ये बात अलग है कि इस दौर में भी वो यूक्रेन के कई एमपी के सहयोगी के तौर पर काम कर रही थीं।
- दीवा की अपने बॉस से रिलेशनशिप की खबरें भी आई थीं, जिसे मिनिस्ट्री के सोर्सेज ने खारिज कर दिया है।
- यूक्रेन की डिप्टी स्पीकर इरिना ने कहा कि कोई जैसी भी चाहे फोटोज ले सकता है और ये किसी के अप्वाइंटमेंट का आधार नहीं होतीं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget