पिस्तौल होने की खबर से मचा हंगामा, ट्रंप को मंच से लेकर भागे सीक्रेट गार्ड्स

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सभा में रविवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हंगामा हुआ. ट्रंप नेवाडा के रेनो में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां भीड़ में किसी ने अपने पास बंदूक होने की बात कही. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि सीक्रेट सर्विस ने बताया रैली में किसी के पास कोई हथियार नहीं मिला है.
भीड़ में बंदूक होने की खबर
सभा में हंगामा शुरू होते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी स्टेज पर आए और ट्रंप को वहां से सुरक्षित ले गए. इस हंगामे की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रंप रोशनी से अपनी आंखें बचाते हुए भीड़ की तरफ कुछ ध्यान से देखने की कोशिश कर रहे हैं, तभी सुरक्षाकर्मी आते हैं और उन्हें सुरक्षाघेरे में स्टेज के पीछे ले जाते हैं. इस बीच सभा में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.
ट्रंप बोले- कोई नहीं रोक सकता हमें
हालांकि आरोपी शख्स को हिरासत में लिए जाने के बाद ट्रंप एक बार फिर मंच पर पहुंचे और सभा को संबोधित किया. ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक प्रेस रिलीज जारी कर इस मामले पर तुरंत एक्शन लिए जाने के लिए यूनाइटिड सीक्रेट सर्वित और लॉ एनफोर्समेंट रिसोर्सिज का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद बाकी लोगों को सपोर्ट देने के भी धन्यवाद कहा. ट्रंप ने आगे कहा है कि अमेरिका को फिर से सुरक्षित और शानदार बनाने में उन्हें कोई नहीं रोक सकता.
दो दिन बाद हैं चुनाव
आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव 8 नवंबर को हैं. इस पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से हिलेरी क्लिंटन उम्मीदवार के तौर पर आमने-सामने हैं. चुनाव प्रचार के लिए दोनों के पास अब कुछ घंटों का ही समय बाकी रह गया है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget