गैजेट डेस्क। अब तक आपने ebay पर कई सारे प्रोडक्ट्स मिलते देखें होंगे लेकिन अब आपको 2000 रुपए के नोट भी मिलेंगे। अब ATM के बाहर खड़े न होकर ऑनलाइन आ जाएं। लेकिन ebay पर मिल रहे इन नोटों की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे 2000 रुपए का नोट खरीदने के लिए आपको 3500 रुपए देने पड़ेंगे। ऐसे खरीद सकते हैं नोट...
ये नोट खरीदने के लिए आपको ebay की वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
पर जानिए 2000 हजार के इस नोट के लिए 1.50 लाख देने को तैयार हैं कस्टमर्स...
इसी वेबसाइट पर 2000 हजार रुपए का एक नोट 1.50 लाख रुपए में मिल रहा है। यह नोट 786 सीरियल नंबर सीरीज का है। लोगों इसे खरीदने के लिए इतने रुपए देने को तैयार है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस 2000 रुपए के नोट के लिए किसी प्रकार का कोई सक्सेसफुल ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। इसका कारण कीमत का 3500 होना है।
1 रुपए का नोट बिका 100 गुना महंगा
इसके पहले भी ebay पर 1 रुपए का नोट 100 गुना ज्यादा मंहगा बिका। प्रॉफिट के लिए इसे 100 रुपए के लगभग बेचा गया।
20 रुपए का नोट बिका 900 रुपए में
मोदी जी के नोटबंदी के ऐलान के बाद ebay पर 20 और 50 रुपए के नोट 900 रुपए में बेचे गए। इसके साथ ही 50 रुपए के 786 सीरीज वाले नोट 5000 रुपए में बेचे गए।
Post a Comment