पेट्रोल के दाम आज 1.46 रपये लीटर घटा दिए गए। वहीं डीजल 1.53 रपये लीटर सस्ता हुआ है। पिछले कुछ सप्ताह से ईंधन के दाम लगातार बढ़ रहे थे।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने आज पेट्रोल, डीजल कीमतों में कटौती की घोषणा की। इसमें वैट आदि शामिल नहीं है। ऐसे में वैट सहित वास्तविक कटौती इससे अधिक होगी। दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल 1.69 रपये घटकर 65.93 रपये प्रति लीटर रह जाएगा। अभी तक यह 67.62 रपये लीटर है।
इसी तरह डीजल का दाम 1.70 रपये घटकर 54.71 रपये लीटर पर आ जाएगा। यह अभी 56.41 रपये लीटर है। इससे पहले सितंबर से पेट्रोल के दाम छह बार बढ़ाए जा चुके हैं। वहीं डीजल कीमतों में पिछले महीने तीन बार बढ़ोतरी की गई थी।
इंडियन ऑयल ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के वर्तमान मूल्य स्तर और डालर के समक्ष रपये की विनिमय दर को देखते हुये पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है।
दाम में आई इस गिरावट को इस कटौती के साथ उपभोक्ता तक पहुंचाया जा रहा है।’’ कंपनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजर में ईंधन के दाम पर उसकी नजर रहेगी। इसके साथ ही डालर-रपया विनिमय दर की भी वह निगरानी करती रहेगी।
Post a Comment