US से 30 लाख इमिग्रेंट्स को बाहर करूंगा, इलेक्शन के बाद डोनाल्ड ट्रम्प का एलान



वॉशिंगटन. अमेरिका का प्रेसिडेंट इलेक्ट होने के बाद दिए पहले इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रम्प ने इमिग्रेंट्स को लेकर बयान दिया। कहा कि सबसे पहले अवैध इमिग्रेंट्स को बाहर करूंगा। बता दें कि ट्रम्प इलेक्शन कैम्पेन में लगातार इस मुद्दे पर कड़े बयान देते रहे हैं।ट्रम्प ने कहा-जो गैरकानूनी तरीके से रह रहे हैं वे बाहर जाएंगे...
 
 
-ट्रम्प ने सीबीएस न्यूज को दिए 60 मिनट के इंटरव्यू में करीब 30 लाख इमिग्रेंट्स को देश से निकालने की बात कही। 
-ट्रम्प ने कहा,"वो यहां अवैध तरीक से रहते हैं,हम उन्हें देश से बाहर निकालने जा रहे हैं।"
-ट्रम्प ने इस दौरान ड्रग डीलर्स और क्राइम को लेकर भी अपने प्लान शेयर किए।
-ट्रम्प बोले,"क्रिमिनल्स,क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले,गैंग मेंबर्स और ड्रग डीलर्स को जेल में डाल देंगे या फिर उन्हेें देश से निकाल देंगे।"
 
क्या अमेरिका में रह रहे इंडियन्स पर पड़ेगा असर
-डोनाल्ड ट्रम्प ने इमिग्रेंट्स को लेकर जो बयान दिया है,उसे लेकर इंडियन्स की परेशानी बढ़ सकती है। H-1B वीजा को लेकर पहले से ही चिंता है।
-अमेरिका में H-1B वीजा वाले भारतीय मूल के लोगों की तादाद 20 लाख के करीब है। 
-बता दें कि ट्रम्प ने इलेक्शन कैम्पेन के दौरान कहा था कि H-1B वीजा पर नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ाएंगे।
-अगर ऐसा होता है तो कंपनियां इंडियन प्रोफेशनल्स की जगह अमेरिकी प्रोफेशनल्स को जॉब ऑफर करने लगेंगी।
 
रिपब्लिकन लीडर पॉल ने कहा-टेंशन देना ठीक नहीं
-ट्रम्प के बयान से अलग रिपब्लिकन लीडर और कांग्रेस चेयरपर्सन पॉल रेयान ने कहा कि सांसद इस फेवर में नहीं है कि एक्स्ट्राडिशन फोर्स बनाई जाए।
-पॉल रेयान ने कहा,"डोनाल्ड ट्रम्प का ये प्लान नहीं है,हम बॉर्डर सिक्युरिटी पर फोकस कर रहे हैं और यही हमारी प्रायोरिटी है। फिर दूसरा मसला उठाया जाएगा।"
-पॉल रेयान ने कहा कि अमेरिका में आने-जाने वालों के बारे में हमें जानकारी है। 
-रिपब्लिकन लीडर बोले,"लोगों को टेंशन देना ठीक नहीं है,हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। हमारा फोकस दूसरे मुद्दों पर है। हम बॉर्डर पैट्रोलिंग करेंगे।"
 
 
बॉर्डर सिक्युरिटी पर क्या बोले ट्रम्प
-ट्रम्प ने कहा कि,"बॉर्डर सिक्युरिटी पक्की करने के बाद वो बचे हुए अवैध इमिग्रेंट्स पर फैसला लेंगे।"
-"अमेरिका को पटरी पर लाने के बाद हम ये देखेंगे कि कौन हमारे देश के लिए खतरनाक है और इसके बाद मैं अपने वादे पूरा करूंगा।"
 
ट्रम्प ने कहा-दीवार खड़ी करने में एक्सपर्ट हूं
-इंटरव्यू के दौरान मेक्सिको को लेकर दिए एक बयान पर ट्रम्प ने कहा कि मैं दीवार खड़ी करने में एक्सपर्ट हूं।
-ट्रम्प बोले,"कुछ मामलों में दीवार खड़ी करना बेहद जरूरी हो जाता है। मैं उस चीज में एक्सपर्ट हूं,जिसे कंस्ट्रक्शन कहते हैं।"
-ट्रम्प ने अपने इलेक्शन कैम्पेन में मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने की बात कही थी,उसे दोहराते हुए कहा कि मैं वादे पूरा करने के लिए तैयार हूं।
-मेक्सिको सरकार ने ट्रम्प के बयान पर कहा कि दीवार खड़ी करने के लिए वो पैसा नहीं देगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget