हेलिकॉप्टर से हो रहा था फिल्म का स्टंट, झील में कूदने से हुई दो एक्टर्स की मौत



बेंगलुरु.एक मूवी के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान तीन एक्टर हेलिकॉप्टर के जरिए 100 फीट की ऊंचाई से झील में कूदे। इनमें से दो डूब गए। उनकी मौत हो गई। हादसा यहां की टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में कन्नड़ फिल्म‘मस्तीगुडी’के एक स्टंट सीन के दौरान हुआ। इसमें लीड रोल कर रहे एक्टर दूनिया विजय सेफ हैं। मामले में फिल्म की टीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नहीं थे सेफ्टी के इंतजाम...
 
-घटना सोमवार दोपहर 2.45 बजे की है। फिल्म के हीरो विजय और बाकी दो एक्टर्स को हेलिकॉप्टर से लेक में छलांग लगानी थी।
-स्टंट के दौरान विजय तो तैरकर किनारे पर पहुंच गए,लेकिन राघव उदय और अनिल ऐसा नहीं कर पाए।
-पुलिस के मुताबिक,दोनों डूब गए। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
-सीनियर पुलिस अफसर चंद्रगु्प्त ने बताया कि एक्टर्स ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थीं। सिर्फ एक नाव थोड़ी दूर मौजूद थी,लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके।
-सूत्रों की मानें तो शूटिंग से पहले क्रू ने किसी मोटर बोट,लाइफ जैकेट और एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किया। स्टंट की रिहर्सल भी नहीं की।
 
दोनों उभरते हुए सितारे थे
 
-उदय और अनिल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर थे और कुछ फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ चुके थे।
-अनिल बॉडी बिल्डर और विजय का करीबी भी था। वह कई फिल्मों में विजय के साथ काम कर चुका था।
-मस्तीगुड़ी में भी दोनों विलेन के रोल में थे। क्लाइमेक्स सीन में वे विजय के साथ 100 फीट ऊंचाई से पानी में कूदे थे।
-मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डूबने वाले एक्टर अच्छे तैराक थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget