सलमान के शो के लिए अक्षरा ने छोड़ा 'ये रिश्ता...', जल्द हो सकती है एंट्री



टीवी पर अक्षरा के नाम से फेमस हो चुकीं हिना खान जल्दी ही सलमान खान के शो'बिग बॉस 10'में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हिना ने इसी वजह से अपना शो'ये रिश्ता क्या कहलाता है'छोड़ दिया है। ताकि वे वाइल्ड कार्ड के तौर पर'बिग बॉस'में एंट्री ले सकें। गौरतलब है कि'ये रिश्ता...'में उनके हसबैंड का रोल कर चुके करण मेहरा पहले दिन से ही'बिग बॉस'में मौजूद हैं। इसके अलावा इसी शो से निकले रोहन मेहरा भी'ये रिश्ता...'में नजर आ रहे हैं।हिना 7 साल से कर रही थीं'ये रिश्ता...'में काम...
 
हिना पिछ्ले सात साल से'ये रिश्ता क्या कहलाता है'में काम कर रही थीं। इस शो की बदौलत ही लोग उन्हें अक्षरा के नाम से जानते हैं। साल 2009 में उन्होंने इस सीरियल से बतौर लीड डेब्यू किया था। हालांकि,ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक,सीरियल में पहाड़ी से गिरकर अक्षरा की मौत हो जाएगी। 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में जन्मी हिना एक एक्ट्रेस ही नहीं,बल्कि एक मॉडल भी हैं। हिना ने गुड़गांव के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली है।
 

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget