इस शाही दावत के लिए तैयार किए गए 2 हैलिपैड, रातोंरात बना दी गई सड़कें



भोपाल. एमपी के फॉर्मर सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार अर्जुन सिंह के पोते एक्टर अरूणोदय सिंह की शाही शादी की दावत शुरु हो गई है। उनके पिता जय सिंह राहुल चुरहट से एमएलए हैं और स्टेट असेंबली में अपोजीशन के लीडर रह चुके हैं। रविवार और सोमवार को रखी गई शादी की दावत में पहुंचने वालों में पॉलिटिक्स और बॉलिवुड से जुड़ीं बड़ी हस्तियाें का नाम शामिल है। VVIP के लिए बनाए दो हेलीपैड...
 
 
- एक्टर अरुणोदय सिंह की शादी का रिसेप्शन रविवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में धूमधाम से मनाया गया।
- इस शाही समारोह में फिल्म हस्तियां तो नजर नहीं आई, लेकिन राजनेताओं ने रिसेप्शन में चार-चांद लगा दिए।
- नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए राजनीतिक गलियारों की कई बड़ी हस्तियां पहुंची। इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता शामिल थे।
- चुरहट में मेेहमाननवाजी के लिए बड़े और भव्य पंडाल सजाए गए हैं। 
- रॉयल फैमिली की शाही शादी में 50 हजार मेहमानों के लिए दावत का इंतजाम किया गया है। वीवीआईपी के लिए चुरहट में दो हेलीपैड बनाए गए है। 
- अन्य गेस्टों के लिए खजुराहो, बनारस, डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से आने की व्यवस्था की गई है।
 
शाही इंतजाम
 
- अरुणोदय के परिवार की चुरहट में राजशाही रही है। इसे देखते हुए उनकी शादी का रिसेप्शन शाही अंदाज में किया गया। उनके घर जाने वाली सड़कें रातोंरात बना दी गई।
- बता दें कि अरुणोदय ने पिछले दिनों कनाडा मूल की गोवा में रहने वाली ली एल्टन से शादी की हैं। एल्टन गोवा के सबसे बड़े कैफे की मालिकन हैं। ये दोनों लंबे समय से लिवइन में थे। 
 
एक हजार रसोइयों ने बनाया खाना...
 
- मप्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपने पारिवारिक मित्रों खासकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भव्य भोज दिया। 
- इसके लिए चुरहट के शिवराजपुर पैलेस के करीब दो एकड़ एरिया में दावत का इंतजाम किया गया था। 
- इसमें करीब 50 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल हुए, जिनके लिए करीब एक हजार रसोइए ने विभिन्न और स्वादिष्ट पकवान बनाए।
- 14 नवंबर को सीधी और चुरहट की आम जनता के लिए रिसेप्शन रखा गया है।  
 







कलकत्ता के कारीगरों ने बनाया खास पंडाल

- इस भव्य समारोह को खास बनाने के लिए कुल 5 पंडाल बनाए गए हैं। इनमें से 4 पंडाल में वीवीआईपी गेस्ट के लिए खास इंतजाम थे और एक पंडाल में अरुणोदय एवं उनकी पत्नी थीं। 
- इन पंडालों में मेहमानों के बैठने और खाने की व्यवस्था की गई है। इन पंडालों को कलकत्ता के बड़े कारीगरों ने सजाया हैं। 
- पंडाल को सजाने के लिए इलाहबाद से अलग-अलग तरह के फूल मंगवाए गए थे। 
 
संगीत में शहनाई व जलतरंग
 
- व्यवस्था में लगे लोगों की मानें तो रॉयल फैमिली की शाही शादी में संगीत के लिए शहनाई व जलतरंग की व्यवस्था की गई है।
- बाहर से आए कलाकार संगीत में शहनाई और जलतरंग के माध्यम से मेहमानों का दिल जीतेंगे। हालांकि यह पूरी शादी हिन्दू रीति-रिवाज से हो रही है। लेकिन जलतरंग जैसी व्यवस्थाएं गोवा की तर्ज पर की गई है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget