देह व्यापार पर पुलिस की कार्रवाई

पकड़ी गयी सात महिलाएं

 कैश और सात मोबाईल बरामद  

ठाणे । ठाणे पुलिस के मानव तस्कर निरोधक दस्ते ने आकस्मिक कार्रवाई कर देह व्यापार में लिप्त सात महिलाओं को पकड़ा। यह कार्रवाई ठाणे पूर्व कोपरी पूर्व परिसर में की गई। पुलिस ने महिलाओं के पास से सात मोबाईल, १४ हजार कैश भी रामद किया।
ठाणे पुलिस के मानव तस्कर निरोधक दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविन्द्र दौंडकर को गुप्त सूचना मिली थी कि कोपरी पूर्व स्थित ठाणे रेलवे स्टेशन के आसपास कुछ महिलाएं देह व्यापर के लिए सावर्जनिक स्थानों पर ग्राहकों को आकर्षित करती है. सूचना के आधार पर दौंडकर के नेतृत्व में एक टीम ने उक्त परिसर में छापा मारा. छापेमारी के  दौरान दस्ते को शिवम होटल के आसपास सात महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर ग्राहकों को आकर्षित करती हुई दिखाई दी. इसके बाद दस्ते ने बिना देर किये सातों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 10 हजार 560 रुपये नगद तथा सात मोबाइल व कागजातों सहित 14 हजार 40 रुपये का सामान बरामद किया है. महिला पुलिस नाईक उषा सुरवर की शिकायत पर गिरफ्तार सातों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दौंडकर ने बताया कि 13 दिसंबर को भी कोपरी में रेलवे स्टेशन के आसपास छापा मारकर वेश्या व्यवसाय में लिप्त सात बांग्लादेशी सहित 17 महिलाओं को पकड़ा गया था। 
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget