स्पोर्ट्स डेस्क. युवराज और हेजल दो बार शादी कर चुके हैं। 30 नवंबर को सिख रीति रिवाज से चंडीगढ़ में और फिर हिंदू रिवाज से गोवा में। अब ये कपल हनीमून की प्लानिंग कर रहा है, लेकिन इसे लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। दरअसल, हेजल युवी को अपनी पसंदीदा जगह पर ले जाना चाहती हैं। छुट्टियों में आलसी हो जाते हैं युवराज...
- हनीमून के लिए युवराज की फर्स्ट च्वाइस बोरा-बोरा आइलैंड है। ये वही जगह है जहां रोहित शर्मा भी अपने हनीमून के लिए गए थे।
- इसके अलावा उनकी लिस्ट में मालदीव और ऑस्ट्रेलिया भी है, जहां वो वाइफ के साथ शांति से हॉलिडे एन्जॉय करना चाहते हैं।
- वहीं, हेजल का मूड हवाई जाने का है, जिससे वो वहां आसानी से सर्फिंग कर सके। वो युवी को भी वहां ले जाना चाहती हैं।
- गौरतलब है कि हेजल सर्फिंग की शौकीन हैं और उन्होंने इसकी पूरी ट्रेनिंग भी ली है।
- हालांकि, हेजल के अनुसार, ‘युवराज क्रिकेट खेलते वक्त काफी मेहनत करते हैं। इसलिए जब हॉलिडे का मौका आता है तो वो आसली हो जाते हैं।’
- अभी तक इस कपल का हनीमून डेस्टिनेशन फाइनल नहीं हुआ है, क्योंकि हेजल जहां मस्ती करना चाहती है वहीं युवी आराम करके दिन बिताना चाहते हैं।