चंडीगढ़।हेजल और युवराज ने गोवा में हिंदू रस्मों के अनुसार विवाह किया। हेजल की मां हिंदू हैं और इसी कारण वे हिंदू रिवाजों से भी शादी कराना चाहतीं थीं। युवराज ने चंडीगढ़ में अपने मैरिज सेरेमनी को खास बनाने के लिए डांस से शुरूआत की थी। गोवा में युवी एक क्वाड बाइक से मंडप के करीब पहुंचे। वहीं बाकी बारात उनकी बाइक के आस-पास ही रही। युवराज ने पहना गोल्डन कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा...
- युवराज सिंह ने गोवा के मोरझिम में हेजल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। विवाह समारोह में युवराज के करीबी दोस्त और परिवार वालों ने ही हिस्सा लिया।
- युवराज ने अपनी शादी में गोल्डन कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना। इसके उपर उन्होंने गोल्डन जैकेट भी पहनी।
- युवराज और हेजल ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए और फिर यादगार रहने वाली फोटो के लिए जमकर पोज दिए।
- इससे पहले 30 नवंबर को युवराज और हेजल ने फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारा श्रीदफेड़ा साहिब में सिख रिती रिवाज से 30 नवंबर को आनंद कारज किया था।
- 1 दिसंबर को युवी अपनी पत्नी हेजल व सभी करीबी दोस्तों के साथ गोवा गए थे।
- यहां उन्होंने रात को एक डांस पार्टी आयोजित की, इसमें उनके दोस्त अंगद बेदी समेत सभी ने जमकर गोवा म्यूजिक पर डांस किया।
शादी में करीबी दोस्त हुए शामिल
- युवराज के करीबी दोस्त विराट कोहली ओर रोहित शर्मा भी इस खास शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे। ये दोनों अकेले नहीं बल्कि कपल के तौर पर समारोह में शामिल हुए।
- विराट के साथ अनुष्का शर्मा मौजूद रहीं तो रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदे के साथ विवाह में शामिल हुए।
- इसके अलावा आशीष नेहरा भी शादी के गवाह बने। बॉलीवुड जगत की भी कई हस्तियां युवी की शादी में शामिल हुईं।
- यहां पर उनकी मॉडल दोस्तों के साथ नोरा फतेही और वीजे रणविजय सिंह के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी यहां पर नए जोड़े को बधाई देने के लिए पहुंचे।