७ साल की उम्र में डांस का सबसे बड़ा रिएलिटी शो 'बूगी वूगी ' की विनर रह चुकी लीना कपूर ने काम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली थी .लीना एक फेमस मॉडल और एक्ट्रेस है जो अपने सेक्सी अदाओ के कारण हमेशा ही चर्चाओ में रहती है .१६ दिसंबर को प्रदर्शित हो रही फिल्म 'वजह तुम हो' में लीना का बोल्ड अवतार दर्शको को देखने मिलेगा .मूलतः दिल्ली की रहनेवाली लीना ने कई अलग अलग भाषाओ में सुपरहिट म्यूजिक एल्बम दिए है जिन्हें लेकर वे हमेशा चर्चाओ में रहती है .
बचपन से ही काफी एक्टिव रहनेवाली लीना पिछले ४ सालो से मुम्बई में है और इन ४ सालो में लीना ने कई हिट एल्बम ,फिल्मो के साथ मॉडलिंग में अपना सफल कदम रखा है और अब टी सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म 'वजह तुम हो ' में लीना को अपनी अभिनय का प्रदर्शन करने का मौका मिला है और लीना ने इस फिल्म में अपनी बेबाकी अभिनय का प्रदर्शन किया है जिसे दर्शक १६ दिसंबर से सिनेमाघरो में देख्नेगे .