4 साल में 43 हजार बार हुआ इस महिला का रेप, जीती थी ऐसी नर्क की LIFE


मेक्सिको में ह्यूमन ट्रैफिकर्स के बीच फंसी एक महिला ने अपने बारे में ऐसे खुलासे किए हैं, जो बेहद ही चौंकाने वाले हैं। सेक्सुअल एब्यूज का शिकार हुई महिला का नाम है कार्ला जैसिंटो और चार साल में इसके साथ 43 हजार बार रेप हुआ था। हालांकि अब वो इस दलदल से बाहर निकल चुकी है और ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार हुई महिलाओं की मदद कर रही है। हर दिन 30 आदमी के साथ सोने को थी मजबूर...


24 साल की मेक्सिकन गर्ल कार्ला को 2008 में एक एंटी-ट्रैफिकिंग ऑपरेशन में उसे प्रॉस्टिट्यूशन से निकाला गया उस दौरान उसकी उम्र 16 साल थी। कुछ सालों बाद इस सदमे से उबरते हुए वो ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट बन गई और दुनियाभर में ट्रैफिकिंग की शिकार हुई महिलाओं और लड़कियों की मदद कर रही है। कुछ समय पहले एक चैनल पर अपनी आपबीती सुनाते हुए कार्ला ने कहा था कि 12 से 16 साल के बीच उसके साथ 43 हजार बार रेप हुए। इतना ही नहीं कम से कम 30 आदमी के साथ हर दिन उसे सोने के लिए मजबूर किया जाता था। इस दौरान वो जब भी रोती थी लोग लोग उसपर हंसते रहते थे। कार्ला ने कहा कि अपनी बेकार सी फैमिली के कारण वह 12 साल की उम्र में पहली बार इसकी शिकार हुई थी, जिसके बाद उसकी जिंदगी नर्क होती चली गई। कार्ला बताती हैं कि मेक्सिको में हर साल 20 हजार महिला ट्रैफिकिंग की शिकार होती हैं।

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget