बैंक के बाहर गार्ड से चली गोली, 2 महिलाएं जख्मी, मची अफरा-तफरी

यमुनानगर। जगाधरी के स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के बाहर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। इस हादसे में दो महिलाएं जख्मी हो गई, दोनों महिलाओं के पैरों में गोली लगी है। घायल महिलाओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बैंक से बुढ़ापा पैंशन लेने आई थी महिला...
- प्राप्त जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के बीबीपुर गांव की महिला सबीला अपनी पुत्रवधु के साथ स्टेट बैंक अॉफ इंडिया की जगाधरी ब्रांच से बुढापा पैंशन लेने आई थी। 
- अन्य लोगों के साथ वह भी लाइन में लगी हुई थी। इसी दौरान भीड़ को नियंत्रित करते समय बैंक के गार्ड की बंदूक नीचे गिर गई। 
- इससे अचानक गोली चल गई। गोली लाइन में खड़ी सबीला को लगी, जबकि उसकी पुत्रवधु को छर्रे लगे।
- गोली चलते ही लाइन में खड़े लोग भाग खड़े हुए और वहां अफरा-तफरी मच गई। 
- दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


उचित कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
- मौके पर पहुंचे सिटी थाना जगाधरी के एसएचओ सुनील कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जैसी शिकायत मिलेगी उसके हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget