अगर आपके पास आधार कार्ड है तो बैंक की लाइन में लगने की जरूरत नहीं

NEW DELHI: क्या आपके पास आधार कार्ड है यदि हां तो पैसे निकालने के लिए बैंक या एटीएम की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है
जी हां यदि आप छत्‍तीसगढ़ में रहते हैं तो आपको पैसे निकालने के लिए किसी बैंक या एटीएम की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। यदि आपका बैंक खाता आपके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है तो आप च्‍वाइस सेंटर से बिना किसी एटीएम कार्ड व बैंक खाते के ही रुपए निकाल सकेंगे।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ इनफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) ने ‘धन’ नाम से एक पोर्टल शुरू किया है, जिसमें बैंक या एटीएम की लाइन में लगे बिना ही इन केंद्रों में आधार सत्यापन कराकर 10,000 रुपए तक निकाले जा सकते हैं।

इसके लिए चिप्स बैंक एवं सीएससी से समझौता करने जा रहा है। दरअसल आधार का डाटाबेस तैयार होने के बाद अब सरकार इसे बैंकिंग सेक्टर में उपयोग करना चाह रही है।
बैंकों से अनुबंध के बाद इन च्‍वाइस केंद्रों से बिना किसी शुल्क के लोग अपने बैंक खातों में रुपए जमा करने के अलावा निकासी भी कर सकेंगे। दूसरे व्यक्ति के खाते में रुपया ट्रांसफर करने के अलावा आवर्ती जमा खाता एवं अन्य खाते भी खोले जा सकेंगे।

सीएससी सेंटर में खाते से पैसे निकालने के लिए अपने बैंक का नाम और आधार नंबर बताना होगा।सेंटर ऑपरेटर बायोमैट्रिक्स से आपके फिंगर प्रिंट लेकर आधार का सत्यापन करेगा और इसके बाद आपके बैंक खाते और एनपीसीआई के बीच डाटा ट्रांसफर के बाद ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा।
लेकिन इसके लिए बैंक में अपना आधार लिंक कराना होगा। आधार से जुड़ा होने के कारण किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा।
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget