चेन्नई. हार्ट अटैक आने के बाद
जयललिता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल से दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि वे अभी भी ECMO और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआईएडीएमके के एमएलए को अपोलो हॉस्पिटल बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि पन्नीरसेल्वम को उत्तराधिकारी घोषित करने के लिए एमएलए को एफिडेविट पर साइन करने को कहा गया है। बता दें कि 68 साल की जयललिता की सोमवार तड़के 3:40 बजे एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए हैं। एआईएडीएमके से निकाली गई सांसद शशिकला ने कहा, "लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता जिंदा हैं या नहीं। उनकी सेहत को लेकर कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है।"
टॉप 5 डेवलेपमेंट...
1# पन्नीरसेल्वम को उत्तराधिकारी घोषित करने के लिए एआईएडीएमके एमएलए को अपोलो बुलाया गया। यहां उनसे एफिडेविट पर साइन करने को कहा गया है।- मीडिया रिपोर्ट्स
2# लंदन के डॉक्टर रिचर्ड बेले ने कहा, "जयललिता की हालत क्रिटिकल है, उनके सर्वाइवल के लिए जो कुछ संभव हो सकता था, वो किया गया है।"
3# एमडीएमके चीफ वाइको जयललिता से मिलने पहुंचे और कहा, "राजनीति की बात अलग है, लेकिन वो मेरी बहन की तरह हैं। वो जल्द रिकवर करेंगीं।"
4# एआईएडीएमके की सांसद शशिकला ने कहा, "जयललिता की सेहत को लेकर ट्रांसपेरेंसी नहीं बरती जा रही है।"
5# केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल के लिए रवाना हो चुके हैं।
LIVE अपडेट्स:
5:41PM:अपोलो हॉस्पिटल के सामने एआईएडीएमके और पुलिस के बीच झड़प हुई।
5:39PM:ग्रेटर चेन्नई के कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा, "अगले आदेश तक सभी पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।"
5:30PM:लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन देखते हुए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ने तमिलनाडु-कर्नाटक के बीच 470 बसों की सर्विस रोक दी है।
5:20PM:एआईएडीएमके के विधायकों को 6.15 पर पार्टी ऑफिस में बुलाया गया है।
5:15PM:अपोलो हॉस्पिटल में एडिशनल फोर्स तैनात की गई। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की गई।
5:12PM:चेन्नई में तनाव के हालात देखते हुे आईटी प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट जल्दी घर लौटे।
5:00PM:अपोलो हॉस्पिटल के मुताबिक, "डॉक्टर्स की एक्सपर्ट टीम एक्सपर्ट टीम लगातार जयललिता की निगरानी कर रही है। उनकी हालात अभी भी क्रिटिकल है।"
4:50PM:अपोलो से पोएस गार्डन जाने वाले रास्तों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बेरीकेड्स भी लगाए गए हैं।
4:45PM:अपोलो हॉस्पिटल के अंदर एंबुलेंस का काफिला चला। इसके अलावा कमांडो फोर्स भी हॉस्पिटल के अंदर पहुंची है।
4:25PM:तमिलनाडु बीजेपी चीफ तमिलिसाई सौंदराराजन ने कहा, "जयललिता की हालत क्रिटिकल है, लेकिन वो एक योद्धा हैं।"
4:10PM:सभी पुलिस अधिकारियों को तुरंत अपोलो हॉस्पिटल पहुंचने को कहा गया है।
4:00PM:वाइको ने कहा, "जयललिता उनकी बहन की तरह हैं। वो अंदरूनी ताकत से भरी हुई हैं और वो बहुत जल्द ठीक होकर बाहर आएंगी।"
4:00PM:एमडीएमके चीफ वाइको अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे।
3:40PM:वेल्लोर, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर जैसे जिलों से फोर्स चेन्नई भेजने के लिए डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं।
3:38PM:अपोलो हॉस्पिटल के सामने जयललिता समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अपोलो की ओर जाने वाली सड़कों पर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है।
3:32PM:रिचर्ड बेले ने कहा, "जयललिता की देखरेख हाइली एक्सपर्ट मल्टी डिस्प्लेनरी टीम कर रही है और अभी वह एक्स्ट्रा कॉरपोरल लाइफ सपोर्ट पर हैं।"
3:30PM:लंदन के डॉक्टर रिचर्ड बेले ने कहा, "जयललिता की हालत क्रिटिकल है, उनके सर्वाइवल के लिए जो कुछ संभव हो सकता है, वो किया जा रहा है।"
2:40PM:अपोलो की ज्वाइंट मैनेजिंड डायरेक्टर संगीता रेड्डी ने कहा, " हमारी बड़ी कोशिशों के बावजूद सीएम जयललिता की हालत गंभीर है।"
2:40PM:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु के गवर्नर जल्द ही अपोलो हॉस्पिटल पहुंचने वाले हैं।
1:52PM:जयललिता की क्रिटिकल कंडीशन की वजह से एआईएडीएमके के 37 सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया।
1:40PM:बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा, "जयललिता की सेहत जल्द से जल्द अच्छी हो इसके लिए प्रार्थना करता हूं।"
1:10PM:इलाहाबाद में भी जयललिता की सेहत के लिए समर्थक पूजा कर रहे हैं।
12:45PM:एम्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा- जयललिता की हालत अभी भी बहुत नाजुक है। उन्हें ECMO और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम्स पर रखा गया है। उनकी सेहत पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
12:25PM:तमिलनाडु के कांग्रेस चीफ तिरुनावुकारासर ने कहा कि जयललिता की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
11:50AM:AIADMK से निकाली गईं सांसद शशिकला ने कहा- लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता जिंदा हैं या नहीं। उनकी सेहत को लेकर कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है।
11:30AM:जयललिता की सेहत का हाल जानने आज चेन्नई जाएंगे वेंकैया नायडू।
10:50AM:हाेम मिनिस्टर स्टेट किरन रिजिजू ने कहा, तमिलनाडु मांगे तो हम मदद देने को तैयार हैं। मिनिस्ट्री खुद पहल नहीं कर सकती।
10:45AM:जयललिता की सेहत के बारे में सुनकर कुड्डालोर जिले में एआईएडीएमके वर्कर की मौत हो गई।
10:40AM:केरल में सबरीमाला मंदिर समेत कई जगहों पर सिक्युरिटी बढ़ाई गई। केरल-तमिलनाडु बॉर्डर पर भी सिक्युरिटी बढ़ाई गई।
10:35AM:तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव ने होम मिनस्टर राजनाथ सिंह को बताया कि तमिलनाडु में लॉ एंड ऑर्डर के हालात नहीं हैं।
10:10AM:केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने जयललिता का हाल जानने के लिए तमिलनाडु के गवर्नर और चीफ सेक्रेटरी से फोन पर बात की।
10:15AM:जयललिता का हाल जानने केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और बीजेपी के राज्यसभा सांसद ला गणेशन अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे।
10:00AM:एम्स के मशहूर कार्डिएक सर्जन डॉ. सचिन तलवार, पलमोनोलॉजिस्ट डॉ. जीसी खिलनानी, एनस्थेटिस्ट डॉ. अंजन त्रिखा और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव नारंग चेन्नई रवाना।
09:45AM:चेन्नई काउंसलेट ने अमेरिकी सिटिजंस और वीजा के लिए रुटीन सर्विस फौरी तौर पर रोकी। अमेरिकी लोगों के लिए सिक्युरिटी एडवाइजरी जारी की गई।
09:35AM:AIADMK की स्पोक्सपर्सन सीआर सरस्वती ने कहा, "जयललिता की एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है।"
09:30AM:राज्य के सभी विधायकों को 10:30 बजे बैठक के लिए बुलाया गया।
09:25AM:तमिलनाडु के सभी सांसद चेन्नई के लिए रवाना हुए।
09:00AM:अपोलो हॉस्पिटल में ही हो रही है इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग।
08:55AM:तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से पैरा मिलिट्री अौर रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों को तैयार रखने के लिए कहा, ताकि इमरजेंसी में उन्हें तुरंत तमिलनाडु रवाना किया जा सके।
08:40AM:आंध्र प्रदेश और कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ने तमिलनाडु जाने वाली बसें बंद की गईं। जयललिता की सेहत बिगड़ने के बाद तमिलनाडु में है तनाव। तिरुवन्नामलाई में बसों पर हुआ था पथराव।
08:35AM:सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा ने कहा- मिनिस्ट्री एम्स के कॉन्टैक्ट में है। जल्द ही डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी। अपोलो ने डॉक्टरों की टीम भेजने को कहा था।
08:20AM: ट्रैफिक पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल जाने वाला रास्ता बंद किया। बड़ी तादाद में जयललिता के सपोर्टर पहुंच रहे थे।
8.05AM:चेन्नई में जयललिता के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई। सिक्युरिटी फोर्स ने उस इलाके में एंट्री रोक दी है।
7.30AM:एक सपोर्टर ने कहा, ''अम्मा झांसी की रानी से कम नहीं हैं, वो इस मुश्किल से भी निकल आएंगी।''
7.20AM: तमिलनाडु के डीजीपी ने सभी पुलिस अफसर को रिपोर्ट करने के लिए कहा।
दिल के काम करना बंद करने पर लगाया जाता है ECMO
कार्डियक अरेस्ट के बाद जयललिता को ईसीएमओ सिस्टम पर रखा गया है। लंग्स और हार्ट जब ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं कर पाते तो उन्हें ईसीएमओ मशीन की मदद से ब्लड में ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है। इसका सक्सेस रेट 30-50 प्रतिशत माना जाता है।