ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में आइपीएल में गुजरात की टीम के कोच ने विराट कोहली पर लगाए गए आरोप के लिए माफी मांगी है। हॉज ने कोहली पर आरोप लगाया था कि वह वह धर्मशाला टेस्ट में इसलिए नहीं खेले, ताकि वह आइपीएल में फिट होकर खेल सकें।
कोहली को धर्मशाला से पहले रांची टेस्ट में चोट लगी थी और वह रांची में बल्लेबाजी करने उतरे थे। धर्मशाला टेस्ट से पहले कोहली ने कहा था कि 100 फीसदी फिट नहीं हैं, इसलिए मैच में नहीं खेलेंगे।
हॉज ने इसे कोहली की आइपीएल में खेलने की गंदी चाल बताया था। उन्होंने कहा था कि कोहली इतनी अहम सीरीज से इसलिए हटे ताकि वह आइपीएल में खेल सकें। उन्होंने आगे कहा था कि आइपीएल में खिलाड़ी खूब पैसे कमाते हैं, इसलिए कोहली ने ऐसा किया होगा। हॉज ने कहा था कि कोहली से पहले दूसरे खिलाड़ी भी ऐसा कर चुके हैं। धर्मशाला मैच में रहाणे ने कप्तानी की थी और भारत को 8 विकेट से जीत मिली थी। हॉज के कोहली पर लगाए आरोपों का तीखा विरोध होने पर अब हॉज ने माफी मांगी है।
Post a Comment