उल्हासनगर (एचएमएम ब्यूरो)- एक वर्ष पहले सड़क विस्तारीकरण के दौरान एक इमारत को अधूरा तोड़कर छोड़ दिया गया था| कुछ दिन बाद वह इमारत भरभरा कर गिर गई जिसमें सड़क से गुजर रहे अशोक पाल नामक व्यक्ति की दबने से मौत हो गयी थी| उस मामले में पुलिस ने मनपा सहायक आयुक्त अजित गोवारी पर भा.द.वि. की धारा ३०४ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सहायक आयुक्त की तलाश में जुट गयी है|
बता दें की अंबरनाथ रोड सड़क विस्तारीकरण के तहत टिलसन होटल के सामने गुल मदनानी व्यापारी की साई बाबा इलेक्टॉनिक्स नामक इमारत पर कार्यवाही करते हुए सिर्फ इस इमारत का अगला हिस्सा और पिलर तोड़कर छोड़ दिया था| तब से यह आधी टूटी हुई बिल्डिंग खड़ी थी| १७ जुलाई २०१६ यह इमारत भरभरा कर सड़क पर गिर गई और सड़क से गुजर रहे एक्टिवा मोटर सायकल सवार अशोक पाल (४४) की इमारत के मलबे में दबने से जख्मी हो गए थे| सर पर गंभीर चोट लगने के कारण पाल को तुरंत मध्यवर्ती अस्पताल में ले जाया गया था, जहॉं उसकी मौत हो गयी थी| इस मामले में पुलिस ने प्रभाग समिति २ के मनपा सहायक आयुक्त अजित गोवारी पर भा.द.वि. की धारा ३०४ के तहत मामला दर्ज किया है| मामले की जॉंच पुलिस उपनिरीक्षक दीपक रोहिदास भोईर कर रहे है|