एमडी पाउडर के साथ एक गिरफ्तार

ठाणे क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई  


ठाणे(एचएमएम ब्यूरो)- मुंब्रा परिसर में नशीले पदार्थों की मांग अधिक हो गई है| इस कारण आए दिन ऐसे मामला का पर्दाफाश करने में पुलिस सफल हो रही है| अपराध अन्वेषणा शाखा के यूनिट-१ के पुलिस नायक सुभाष मोरे को गुप्त जानकारी मिली कि एक आरोपी एमडी पावडर बेचने आनेवाला है| सुभाष मोरे ने इस बात की जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) मुकुंद हातोटे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी और उनके निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के अधिकारियों ने जाल बिछाया| 
पुलिस पथक ने उत्तर शीव मार्केट के समीप बंटी होटल के आसपास जाल बिछाया| पथक ने मोहसिन मोहम्ममद खान नामक आरोपी को १,३६,५०० मूल्य के एमडी पावडर के साथ पकड़ा| पुलिस का कहना है कि आरोपी खान वलवण गांव, लोनावाला, तालुका मावल, जिला पुणे का निवासी है| यह सारी कार्रवाई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग, सह पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, अपर पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे (अपराध), पुलिस उपायुक्त पराग मणेरे (अपराध), सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध अन्वेषण) मुकुंद हातोटे, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रति-अपराध) भरत शेलके के मार्गदर्शन में अपराध शाखा युनिट-१ ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे, पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीशैल चिवडशेट्टी और अन्य सहकर्मियों ने की है| पुलिस इस मामले की जांच कर रही है| इसके साथ ही स्थानीय नेटवर्क का पता लगाने में स्थानीय पुलिस जुट गई है| डायघर पुलिस थाने में आरोपी खान के खिलाफ एनडीपीएस ऍक्ट १९८५ की धारा ८(क)२२ के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है|
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget