चार के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे(एचएमएम ब्यूरो)- मामूली विवाद में चार आरोपियों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया| कहा जा रहा है कि फरियादी जब बाइक में पेट्रोल भरने जा रहा था, तभी हमलावरों ने रास्ता रोककर उस पर हमला किया| इसके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है|
पुलिस जानकारी के अनुसार फरियादी संतोष मानाजी नवले नामक युवक बाबुभाई पेट्रोल पंप बाइक में पेट्रोल भराने जा रहा था| तभी आरोपी साई भोईर, विशाल घोडे, सागर रावत तथा अक्षय ने उसे रोका| वाद-विवाद होने के बाद चारों आरोपियों ने सरिया से उसके सिर पर वार किया| साथ ही संतोष नवले को लात-पैर से भी पीटा गया| इसको लेकर नौपाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है| आगे मामले की जांच पुलिस कर रही है|
Post a Comment