पहले फेसबुक पर अपडेट किया सुसाइड का स्टेटस
मुंबई. शहर के एक 5 स्टार होटल की 19वीं मंजिल से कूदकर 24 साल के एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने 'सुसाइड का ट्यूटोरियल' अपने फोन कैमरे से तैयार किया। पांच घंटे पहले फोटो के साथ फेसबुक पर सुसाइड का स्टेटस भी अपडेट किया था।
इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था अर्जुन भारद्वाज...
अर्जुन भारद्वाज मुंबई के फेमस नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा था।
उसने सुसाइड से पहले होटल ताज लैंड्स एंड के रूम में एक वीडियो बनाया। इसमें वह 'सुसाइड का ट्यूटोरियल' (खुदकुशी कैसे की जाए) के बारे में बताता हुआ नजर आता है।
इसके बाद वह जमकर शराब पीता है और कमरे की विंडो दिखाता है। इसके बाद वह पास्ता खाता है।
आखिर में वह यह कहते हुए कैमरा ऑफ कर देता है कि खुदकुशी करते वक्त वह शूट नहीं कर पाएगा।
इसके बाद वह कमरे की खिड़की का ग्लास तोड़कर 19वीं मंजिल से छलांग लगा देता है।
खुद को बताया ड्रग एडिक्ट
ज्वाइंट सीपी देवन भारती ने बताया कि यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
भारती ने बताया कि अर्जुन के रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा गया है। "मैं एक ड्रग एडिक्ट हूं और अब मैं और जिंदा नहीं रहना चाहता।"
ज्वाइंट सीपी देवन भारती ने बताया कि यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
भारती ने बताया कि अर्जुन के रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा गया है। "मैं एक ड्रग एडिक्ट हूं और अब मैं और जिंदा नहीं रहना चाहता।"
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment