पठानकोट हमले पर पाकिस्तान की जांच कमेटी का भारत ने किया स्वागत

नई दिल्‍ली: पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए जेआईटी का गठन करने का फैसला किया है। ख़बर के मुताबिक, पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अपने ख़ुफ़िया चीफ को मामले की जांच के लिए ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन टीम बनाने को कहा है। भारत ने पाकिस्तान के इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि वह अब नतीजों का इंतजार कर रहा है।
जांच कमेटी को भारत द्वारा लगाए गए उन आरोपों की तहकीकात करनी है, जिसमें भारत सरकार ने हमले की साजिश के लिए पाकिस्तान में बैठे आतंकियों पर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, पठानकोट हमले के बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने साफ़ किया है कि पाकिस्तान भारत के दिए सुराग़ों पर कार्रवाई करता दिखे, तभी बात होगी, जिसके बाद पाक पीएम नवाज़ शरीफ़ ने आला अधिकारियों के साथ पठानकोट हमले को लेकर दो बार हाईलेवल मीटिंग की थी।
इसके साथ ही अमेरिका ने भी पाकिस्‍तान से भारत में हुए इस आतंकी हमले की त्‍वरित जांच किए जाने का दबाव बनाया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget