यूपीः व्हाट्सएप पर समुदाय विशेष के खिलाफ पोस्ट करने पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में व्हाट्सएप पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री शेयर कर दी गई। जिसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और उसके सदस्यों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।
मॉर्डन क्राइम का यह मामला जिले के कांधला शहर का है। जहां कुछ असामाजिक तत्वों नेव्हाट्सएप के एक ग्रुप में एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट और शेयर कर दी। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस सर्किल अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के एक एडमिन और उसके सदस्यों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। कांधला पुलिस ने असलम की शिकायत पर ग्रुप एडमिन बारम सैनी और सदस्य दीपक को नामजद किया है।
पुलिस अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत दो समुदायों के बीच धार्मिक आधार पर बैर को बढ़ाने और सांप्रदायिक एकता को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को उकसाने के आरोप भी लगाए गए हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget