August 2016

मेंगलुरु: इसी हफ्ते देशद्रोह के मामले में नाम आने के बाद अभिनेत्री से राजनेता बनी रम्‍या को मेंगलुरु में विरोध का सामना करना पड़ा.

मेंगलुरु एयरपोर्ट के बाद प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को घेर लिया और न सिर्फ उन्‍हें काले झंडे दिखाए गए बल्कि उनकी कार पर अंडे भी फेंके गए. बाद में पुलिस ने उन्‍हें वहां से निकाला. रम्‍या एक स्‍थानीय कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने मेंगलुरु पहुंची हैं.

रम्‍या ने कहा, 'मुझसे पुलिस ने कहा कि अंडे फेंके गए. मेरे काफिले की किस कार पर अंडे लगे ये नहीं कह सकती.'

मुंबई। मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके परदही हांडी उत्सव की रंगारंग शुरूआत हुई। कुछ ‘मंडलों’ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करते हुए कथित रूप से 20 फुट से भी ऊंचे मानव पिरामिड का निर्माण किया। कोर्ट ने बुधवार को स्पष्ट तौर पर कहा था कि समूचे महाराष्ट्र राज्य में कोई भी मानव पिरामिड 20 फुट से अधिक ऊंचा नहीं बनाया जा सकता।

बहरहाल, इससे सटे ठाणे जिला में आज सुबह 49 फुट की ऊंचाई पर एक ‘‘दही हांडी’’ लटकाई गई, जो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानक से दो गुना से भी अधिक ऊंची थी। इसका आयोजन राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किया था। ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव को उसी अंदाज में मनाया जाना चाहिए जिसके लिए इसे जाना जाता है। मुंबई के उपनगर दादर में कुछ दही हांडी मंडल के सदस्य जमीन पर लेट गए और उन्होंने भी अदालत के तय मानक की अवहेलना करते हुए 20 फुट से अधिक लंबी मानव पिरामिड बनाई। गौरतलब है कि यह मानव पिरामिड जमीन पर लेटकर बनाई गई ।


पारंपरिक ‘हांडी’ को तोड़ने के लिए एक अन्य मंडल ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया और महोत्सव के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए काले झंडे भी दिखाए। सुप्रीम कोर्ट की इस रोक के खिलाफ अपने आखिरी प्रयास के तहत ‘जय जवान क्रीड़ा मंडल गोविंदा पथक’ ने शीर्ष अदालत में नई याचिका दायर की है ।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने इस्लाम धर्म के प्रचारक जाकिर नाइक से संबंधित मुंबई पुलिस की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है। पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने और गैरकानूनी गतिविधियों में नाइक की संलिप्तता का संकेत दिया है। रिपोर्ट अग्रसारित किए जाने की जानकारी महाराष्ट्र सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।

इस महीने के शुरू में ही नाइक पर रिपोर्ट मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को सौंपी गई थी। मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग भी है। फड़नवीस ने उसी समय कहा था कि पुलिस ने नाइक को गैरकानूनी भाषण देने और भड़काऊ भाषण देने वाला पाया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) केपी बख्शी ने यहां कहा, 'मुंबई पुलिस द्वारा राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी गई थी। यह रिपोर्ट मराठी में थी। हमने 71 पृष्ठों की रिपोर्ट का अंग्रेजी में अनुवाद किया और दो दिनों पहले उसे केंद्र सरकार को अग्रसारित कर दिया।'

उन्होंने कहा कि निष्कर्ष को भी राज्य के कानून एवं न्याय विभाग के पास भेजा गया है और 50 वर्षीय नाइक के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बारे में राय मांगी गई है।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को लेकर कहे गए अपने हर शब्द पर कायम हैं और वह उसके 'घृणास्पद और विभाजनकारी एजेंडे' से लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे. राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "मैं आरएसएस के घृणास्पद और विभाजनकारी एजेंडे से लड़ना कभी नहीं छोड़ूंगा. मैं अपने कहे हर शब्द पर कायम हूं."

राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि उन्होंने यह नहीं कहा था कि आरएसएस बतौर एक संगठन महात्मा गांधी की हत्या में शामिल था बल्कि कहा था कि इससे जुड़े लोग हत्या में शामिल थे.

इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम मानते हैं कि राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए RSS संस्थान को हत्यारा नहीं कहा था, सिर्फ जुड़े लोगों के लिए कहा था. ऐसे में RSS के लिए मानहानि वाली बात नहीं लगती. याचिकाकर्ता ने वक्त मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 1 सितंबर को करेगा.

2014 में दर्ज हुआ था मुकदमा
दरअसल 2014 में महात्मा गांधी की हत्या का आरोप कथित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगाने के संबंध में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह मामला दाखिल किया गया था. संघ की भिवंडी इकाई के सचिव राजेश कुंटे ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने सोनाले में 6 मार्च 2014 को एक चुनावी रैली में कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधी जी की हत्या की. कुंटे ने कहा कि कांग्रेस केनेता ने अपने भाषण के जरिए संघ की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने की कोशिश की.




x


संघ ने दूसरे लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया :कांग्रेस
कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन लोगों के खिलाफ मानहानि के मामले क्यों नहीं दर्ज कराए जिन्होंने राहुल गांधी की तरह कहा है कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ से जुड़े लोग जिम्मेदार हैं. इस मामले में उच्चतम न्यायालय में राहुल का बचाव कर रहे वरिष्ठ वकील और कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने संघ से पूछा कि उसने नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल के खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज कराया जिन्होंने कहा था कि नाथूराम समेत सभी चारों भाई संघ में थे.

श्रीनगर: कश्‍मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की महबूबा मुफ्ती के साथ संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस एकाएक उस वक्‍त खत्‍म हो गई जब मुख्‍यमंत्री पत्रकारों के सवालों से झल्‍ला गईं और उन्‍होंने प्रेस कांफ्रेंस समाप्‍त करने की घोषणा कर दी, जबकि राजनाथ सिंह बैठे ही रहे. इस दौरान राजनाथ सिंह मुस्‍कुराते रहे और मुख्‍यमंत्री को शांत करने की कोशिश भी करते दिखे. दरअसल महबूबा ने एकाएक सबका धन्‍यवाद करते हुए प्रेस कांफ्रेंस समाप्‍त की घोषणा की तो अगले कुछ क्षणों तक गृह मंत्री बैठे ही रहे. उल्‍लेखनीय है कि कश्‍मीर में शांति बहाली के ताजा प्रयासों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक महीने के भीतर दोबारा कश्‍मीर दौरे पर हैं. कश्‍मीर में पिछले एक महीने से भी ज्‍यादा समय से जारी हिंसा में अब तक करीब 70 लोग मारे गए हैं. राजनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में शांति बहाली की अपील के साथ संकेत दिया कि सरकार अलगाववादियों से बातचीत की इच्‍छुक है और यह भी कहा कि सरकार पेलेट गन के विकल्‍प पर विचार कर रही है. उल्‍लेखनीय है कि हिंसक प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई में पेलेट गन के चलते बड़ी संख्‍या में लोग घायल हुए हैं. x जब राजनाथ सिंह से पूछा गया कि क्‍या पृथकतावादियों हुर्रियत नेताओं से सरकार बातचीत की इच्‍छुक है तो राजनाथ सिंह ने कहा, ''हम कश्‍मीरियत, जम्‍हूरियत और इंसानियत के दायरे में किसी से भी बातचीत के इच्‍छुक हैं.'' उन्‍होंने यह भी कहा कि एक ऑल पार्टी डेलीगेशन कश्‍मीर का दौरा करेगा. उल्‍लेखनीय है कि आठ जुलाई को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बुरहान वानी मारा गया था. उसके बाद से राज्‍य में हिंसा भड़क गई.

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget